Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya PradeshForest Worker's : वनकर्मियो पर जानलेवा हमला करने वाला विधायक पुत्र व...

Forest Worker’s : वनकर्मियो पर जानलेवा हमला करने वाला विधायक पुत्र व उसके गुर्गे कानून के पंजे से दूर,अब कहा है मामा का बुलडोजर है?

- Advertisement -

Forest Worker’s : The MLA son and his henchmen who attacked the forest workers are away from the claws of the law, now where is the uncle’s bulldozer?

Forest Worker’s : सिंगरौली – एक तरफ यह कहा जाता है की कानून सब के लिए बराबर है दूसरी तरफ बात जब राजनेताओं व रसूखदारों की आ जाती है तो कानून भी घुटने टेकने लगता है तब समझ में आता है की कानून व्यवस्था कितना बराबर का न्याय करता है मामा प्रदेश को गुंडा-बदमाशों से मुक्त करने की बात कह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सत्ता के विधायक रामलल्लू वैश्य के पुत्र विवेक वैश्य की गुंडागर्दी सिर चढ़कर बोल रही है। मुख्यमंत्री का यह तीखापन भाजपा के गुंडा-बदमाशों के लिए नहीं है बल्कि गरीब तबके लोगों तक सीमित है. Forest Worker’s

- Advertisement -

वनकर्मियों Forest Worker’s पर जानलेवा हमला कर फायरिंग करने की वारदात को विधायक पुत्र के अलावा किसी अन्य अपराधी ने अंजाम दिया होता तो अब तक आरोपी सलाखों में पहुंचने के साथ ही उसके मकान पर बुल्डोजर भी चल गया होता। किंतु अब मामा का बुलडोजर कहा है अब तक ठोस कार्यवाही क्यों नही हुई चाल-चरित्र व चेहरे की दुहाई देने वाले भाजपा के विधायक पुत्र की गिरफ्तारी तक नहीं हो पा रही है। इसे सत्ता का रसूख नहीं तो और क्या कहा जाए। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी राजनीतिक दबाव में हैं। यही कारण है कि विधायक पुत्र की गुंडागर्दी इस कदर हावी है कि शासकीस सेवक भी खुद को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं. Forest Worker’s

वनकर्मियों Forest Worker’s पर जानलेवा हमला करने वाला विधायक पुत्र पुलिस गिरफ्त से दूर है। इधर, अग्रिम जमानत के लिए आरोपी कोशिश में जुटा है। साथ ही पुलिस अधिकारियों पर विधायक का दबाव भी है। इसलिए आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पा रही है। सिंगरौली विधायक के पुत्र ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर वनकर्मियों Forest Worker’s पर हमला कर फायरिंग कर दिया। जिससे वनकर्मी Forest Worker’s संजीव शुक्ला व सुरेश कुमार मिश्रा गंभीर रूप से घायल हैं। घायल वनकर्मियों Forest Worker’s का उपचार नेहरू चिकित्सालय में चल रहा है। विधायक पुत्र की गुंडागर्दी की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले अतिक्रमण हटाने व जमीन हथियाने के विवाद में मारपीट कर फायरिंग कर चुका है। उस दौरान भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था लेकिन सत्ता के डर से आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। दबाव में लगाई गई कमजोर धाराओं का आरोपी ने पूरा फायदा उठाया है. Forest Worker’s

बेखौफ है आरोपी

विधायक पुत्र विवेक मोरवा क्षेत्र में कई बार गुंडागर्दी कर मारपीट किए जाने का मामला सामने आ चुका है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग पर हमला कर वाहनों में तोडफ़ोड़ किया कर फायरिंग किया था। इसी प्रकार खनहना क्षेत्र में अतिक्रमण के मामले में भी विधायक पुत्र गुंडागर्दी करते हुए सरकारी अमले के साथ मारपीट किया था। पुत्र पर पिता की रसूख का नशा इतना चढ़ गया है कि वह उतरने का नाम नहीं ले रहा है. Forest Worker’s
कहते हैं कि सत्ता का नशा सबसे ज्यादा मदमस्त करने वाला होता है ! इस के आगे दौलत, मदिरा या ड्र्ग्स का नशा कुछ भी नही ! कुछ ऐसा ही दिख रहा सिंगरौली जिले के भाजपा विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद उर्फ विवेक वैश्य का। जहां यह आए दिन अपनी सत्ता का हनन दिखाते हुए यह किसी पर भी बंदूक तान देता है और पुलिस सिर्फ औपचारिकताओं के बीच कार्यवाही कर इतिश्री कर लेती है. नतीजा यह कि विधायक पुत्र कब किसके ऊपर बंदूक तान दे कहा नहीं जा सकता. Forest Worker’s

Nysa Devgan ने नशे में टल्ली होकर ग़ैर मर्द के साथ चिपक – चिपक कर लगाए ठुमके, बेटी के बेशर्मी से अब दुनिया अजय देवगन को दे रहे ताना देखे तस्वीरें !

Forest Worker's : वनकर्मियो पर जानलेवा हमला करने वाला विधायक पुत्र व उसके गुर्गे कानून के पंजे से दूर,अब कहा है मामा का बुलडोजर है?
Photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular