Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya PradeshFishery Wealth Scheme: नए साल में पीएम मोदी के इस योजना से...

Fishery Wealth Scheme: नए साल में पीएम मोदी के इस योजना से बदलेगी लोगों की तस्वीर, 246.51 लाख के कार्यों का हुआ अनुमोदन

- Advertisement -

Fishery Wealth Scheme: नए साल सिंगरौली जिले के लिए नई सौगात लेकर आया है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) के मत्स्य संपदा योजना ( Matsya Sampada Yojana ) अंतर्गत से लोगों की तस्वीर बदलने जा रही है. अब लोग मत्स्य संपदा योजना से लाखों की कमाई करेंगे. इस योजना की अनुमोदन के बाद मत्स्य कारोबार ( fishing business ) में लगे लोगों की दशा और दिशा दोनों बदल जाएगी. इस योजना के लिए सिंगरौली जिले में 246. 51 लाख रुपए के कार्यों का अनुमोदन किया गया है. जिसके बाद लोगों में उम्मीद जगी है कि अब नए साल में उनके जीवन में भी बड़े बदलाव होंगे और वह व्यवसाय के मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे.

- Advertisement -

सिंगरौली। कलेक्टर अरूण कुमार परमार के अध्यक्षता एवं समिति के सदस्यो के उपस्थिति में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत संचालित योजनाओ के क्रियान्वन सहित वार्षिक कार्य योजना के तहत 246.51 लाख के कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर  द्वारा संबंधित योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियो को जोडऩे एवं लाभ प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान तालाब निर्माण इनपुंट्स बायोपालक स्थापना, मोटर सायकल बिथ आईस बाक्स, कियोस्क स्थापना,आटो रिक्सा बिथ आईस बाक्स, आरएएस स्थापना, जलाशय में केजकल्चर,बचत सह राहत योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये कलेक्टर ने संबंधित विभाग के सहायक संचालक को निर्देश दिये कि योजनाओ संचालन में प्रगति लाये।बैठक के दौरान राजेश श्रीवास्तव सहायक संचालक ( Rajesh Srivastava Assistant Director ) मस्त्योद्योग विभाग,अरूण सिंह चंदेल, राकेश शुक्ला सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे. Fishery Wealth Scheme

यह भी पढ़े — Mouni Roy ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, ब्लैक 2 पीस बिकिनी में लहरों के बीच कराया फोटोशूट

यह भी पढ़े — Most popular Actress in India 2022: इस एक्ट्रेस ने आलिया, दीपिका और कैटरीना को छोड़ा पीछे, बन गई नंबर 1 हीरोइन

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular