Wednesday, April 24, 2024
HomeAutoElon Musk : की टेस्ला को इस कंपनी ने पिला दिया पानी,उड़ाया...

Elon Musk : की टेस्ला को इस कंपनी ने पिला दिया पानी,उड़ाया गर्दा, इलेक्ट्रिक कार 2203Km का रिकॉर्ड बना कायम की बादशाहत

- Advertisement -

Elon Musk : Tesla was given water by this company, blew up the mud, electric car set a record of 2203Km

Elon Musk : की टेस्ला कंपनी को चीनी की कंपनी BYD (Build Your Dreams) ने बिक्री के मामले में पानी पिला दिया हैं , या यूँ कहें की चीनी कंपनी ने गर्दा उड़ा दिया हैं. तो गलत नहीं होगा. कंपनी के इलेक्ट्रिक कार ने 2203Km का रिकॉर्ड बना कर अपनी बादशाहत कायम की हैं. जिसके चलते लोगों के नजर में आ गयी हैं. Elon Musk

Chinese company BYD (बिल्ड योर ड्रीम्स) का इन दिन अच्छा समय काफी अच्छा चल रहा है,कहावत हैं ना की उपर वाला जब भी देता हैं छप्पर फाड़ के देता हैं इस कंपनी पे यह कहावत सटीक बैठ रहा हैं. इस कंपनी की MPV BYD e6 ने Mumbai से दिल्ली तक 2203Km का सफर तय किया था, जो market में ग़दर मचा दिया था, इस कारण इस कंपनी की गाड़ियों को सर्वश्रेस्ट माना जाता हैं. Elon Musk

ये भी देखिए –MP in Niwadi : में मिठाई के डिब्बे के साथ 500 रुपए बांटते पकड़े गए भाजपा प्रत्याशी के समर्थक, जांच में जुटी पुलिस 

Elon Musk : की टेस्ला को इस कंपनी ने पिला दिया पानी,उड़ाया गर्दा, इलेक्ट्रिक कार 2203Km का रिकॉर्ड बना कायम की बादशाहत
photo by google
- Advertisement -

BYD ने 2022 के पहले 6 months में बिक्री के मामले में संसार की नंबर1 इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के भी झक्के छुड़ा दिया है. market में अपना रुबाब बनाया,जहां एलन मस्क की टेस्ला ने साल के पहले छह महीनों के दौरान 564,000 वाहन बेचे,वहीं बीवाईडी ने इसी अवधि के दौरान लगभग 641,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचकर कार market में आग लगा दी,यानी दोनों की बिक्री में 77,000 कारों का अंतर रहा तो निकाली ना बीवाईडी ने बड़े कारों की हवा. Elon Musk

एलन मस्क टेस्ला की 107,293 गाड़ियों में खराबी देखने को मिली

COVID-19 वायरस ने टेस्ला को भी चपेट में लिया था जिसके चलते कंपनी को अपने शंघाई प्लांट में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा,कंपनी को बहुत से दिक्क्तों का सामना करना पड़ा,पिछले महीने संयंत्र में निर्मित टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल वाई की 107,293 इकाइयों को वापस मंगाया गया था, ताकि सही और सटीक जानकारी प्राप्त की जा सके. Elon Musk

State Administration for Market Regulation के बयान के अनुसार, कारों को overheating की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से गाड़ियों में खराबी देखने को मिल रही हैं. वहीं विंडशील्ड सेटिंग्स और gear display सहित अन्य दोष हो भी सकते हैं. जो वाहनों की हालत बिगाड़ सकते हैं. ऐसा ही चलता रहा तो इसको कोई खरीदना नहीं चाहेगा. SAMR के अनुसार, कंपनी ने इन मुद्दों को हल करने के काम चालू कर दिया हैं,यही कारण है कि company ने Q1 2022 की तुलना में 2 Q2 में 18% की गिरावट का Experience किया. Elon Musk

ये भी देखिए –Neha Kakkar इससे करती थी पति से ज्यादा प्यार लेकिन सरकार के इस फैसले से बनाना पड़ रहा है दूरी

Elon Musk : की टेस्ला को इस कंपनी ने पिला दिया पानी,उड़ाया गर्दा, इलेक्ट्रिक कार 2203Km का रिकॉर्ड बना कायम की बादशाहत
photo by google

भारत में प्रवेश करना अभी भी टेस्ला के लिए एक सपना है

Indian market में उतरने का सालों से ख्वाब देख रही टेस्ला का अभी तक सपना पूरा नहीं हो पाया हैं. टेस्ला कारों पर टैक्स छूट की मांग को लेकर एलोन मस्क और भारत सरकार के बीच अभी तक कोई बात नहीं बन पायी हैं,हाल ही में Union Minister Nitin Gadkari ने टेस्ला को कार बनाने के लिए भारत आने का न्योता दिया था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टेस्ला भारत आ सकती है और कार बना सकती है. लेकिन कंपनी को चीन से कार आयात करने और उन्हें भारत में बेचने की अनुमति नहीं दी जा सकती है,इस्पे सख्त मनाही हैं. Elon Musk

2203 kms. average trip of रिकॉर्ड

BYD ने हाल ही में Indian Market में अपनी इलेक्ट्रिक MPV BYD e6 धमाकेदार लॉन्च की है,तब से ही इस कार ने मुंबई से दिल्ली तक ग़दर मचा रखा हैं,    इस समय यह ई-कार 6 दिनों में 2203 किमी की दूरी तय कर चुकी है,कंपनी का दावा है कि यह किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन द्वारा एक बार में तय की गई  दूरी   में से ये दूरी सबसे अधिक हैं यानि इसने की टेस्ला जैसी branded vehicles की भी हवा निकल दी,जिसे संसार के मशहूर व्यक्ति एलन मस्क इस्तेमाल करते हैं. Elon Musk

Chinese company BYD 2007 से भारत में कारोबार कर रही है ,और काफी मुनाफा भी कमा रही हैं क्यूंकि चाइनीज सामान हमारे मार्केट में Indian Market पर हैं कंपनी खासतौर से भारत में बसों और ट्रकों का निर्माण करती है,लेकिन भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए. कंपनी ने Commercial traveler कार खंड में प्रवेश करने का फैसला किया,यह पैसेंजर कार सेगमेंट में एक Electric कार भी लॉन्च करेगी. Elon Musk

ये भी देखिए -Bajaj Pulsar : नई प्लसर किलर लुक के साथ दे रहा दमदार ये फीचर्स, 4 रंगों में उपलब्ध, इतना है कीमत

Elon Musk : की टेस्ला को इस कंपनी ने पिला दिया पानी,उड़ाया गर्दा, इलेक्ट्रिक कार 2203Km का रिकॉर्ड बना कायम की बादशाहत
photo by google

1 बार चार्ज करने पर 520Km  दमदार रेंज

The BYD e6 uses a 71.7 kWh blade battery यह WLTP रेटिंग के अनुसार शहर की परिस्थितियों में सिंगल चार्ज पर 520 किलोमीटर की रेंज देती है,एमपीवी एक 70kWh इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है,धाँसू माइलेज जो 180 Nm peak torque का उत्पादन करने में सक्षम है. इस Electric MPV की अत्यधिक speed 130 किमी प्रति घंटा है,MPV e6 को AC और DC दोनों फास्ट चार्जिंग फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है ,जो काफी शानदार हैं. यह महज आधे घंटे में 30 से 80% तक चार्ज हो जाती है. Elon Musk

blade battery technology से बना ताबड़तोड़ लैस

1 ) BYD e6 India में कंपनी की पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV है. जो ब्लेड बैटरी Technique से लैस है. यह बैटरी तकनीक World भर में 2020 में जारी की गई थी, जो अधिक रेंज,अधिक Security और long life का वादा करती है. कंपनी ने पिछले साल भारत में e6 MPV को लॉन्च किया था. जिसने आते ही धूम मचा दिया था. Elon Musk

2 is mpv का इस्तेमाल flit में किया जा रहा है,भारत में BYD e6 की पुराने -शोरूम की प्राइस 29.15 लाख रुपये है. Vijayawada, Ahmedabad and Kochi जैसे अन्य बड़े शहरों के अलावा भी इसे Delhi, Mumbai, Chennai, Bangalore and Hyderabad जैसे big metro cities से खरीदा जा सकता है. वहां भी जहा बड़ी -बड़ी factory हैं ,बड़े कारोबार हैं,ताकि अपने Business को आगे लेकर जा सके. Elon Musk

ये भी देखिए –Xiaomi flagship : का फ्लैगशिप स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च,दमदार कैमरा,धाँसू फीचर्स और कीमत !

Elon Musk : की टेस्ला को इस कंपनी ने पिला दिया पानी,उड़ाया गर्दा, इलेक्ट्रिक कार 2203Km का रिकॉर्ड बना कायम की बादशाहत
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular