Saturday, April 13, 2024
HomeNationalElection : PM Modi व CM Shivraj के इन गलतियों सें सीधी...

Election : PM Modi व CM Shivraj के इन गलतियों सें सीधी नगर पालिका, सिंगरौली नगर निगम का चुनाव हार गई भाजपा,सांसद रीति पाठक को लेनी चाहिए हार की जिम्मेदारी

- Advertisement -

Election : Due to these mistakes of PM Modi and CM Shivraj, BJP lost the election of Sidhi Municipality, Singrauli Municipal Corporation, MP Riti Pathak should take the responsibility of defeat

Election सिंगरौली – निर्माणाधीन एनएच 39 को लेकर सरकार की होने लगी है किरकिरी ,पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के बाद सोशल मीडिया में सरकार के खिलाफ जमकर की जा रही आलोचना,कछुए की गति से चल रहा सड़क का कार्य
- Advertisement -

पीएम मोदी व सीएम शिवराज सिंह की इन गलतियों के चलते सीधी नगर पालिका और सिंगरौली नगर निगम का चुनाव भाजपा हार गई है वही लोगों का मानना है कि सांसद रीति पाठक को इन दोनों जिलों की हार की नैतिक जिम्मेदारी खुद पर लेनी चाहिए रीति पाठक लगातार सीधी नगर पालिका और सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र मैं भाजपा का प्रचार कर रही थी और इन दोनों जगहों से भाजपा हार गई है. Election

बता दें कि निर्माणाधीन सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 फोरलेन के निर्माण कार्य को लेकर सीधी सिंगरौली सांसद लगातार जल्द बनने का आश्वासन और दावा करती रही हैं, कभी वह संसद पर उठाए सवालो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करती हैं तो कभी परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर जल्दी nh39 बनाने कदम भर्ती हैं लेकिन अभी तक रोड के हालत जस की तस है. ऐसे में अब सोशल मीडिया में जिलेवासी मुखर होने लगे हैं। मंथरगति से चल रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर लोगबाग भड़ास निकाल रहे हैं. Election

दरअसल सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 निर्माणाधीन फोरलेन का निर्माण कार्य 2012-13 से चल रहा है। इसके बावजूद सीधी-सिंगरौली की दूरी महज 95 किमी का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। शुरूआती दौर से ही एनएच-39 के कार्य पर ग्रहण लग गया था। ब्लैक लिस्टेड कंपनी को तत्कालीन केन्द्र सरकार यूपीए के कार्यकाल में गैमन इंडिया को कार्य मिला था। तभी से सवाल उठने लगे थे की क्या सीधी-सिंगरौली एनएच-39 का निर्माण कार्य पूर्ण हो पायेगा और बुद्धिजीवियों का अनुमान भी सही साबित हुआ। अंतत: गैमन इंडिया को भूतल सड़क परिवहन मंत्रालय ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. Election

करीब 8 महीने से उक्त सड़क का दोबारा टेण्डर कराया गया है। जहां आरोप लगाया जा रहा है की संविदा कंपनी के द्वारा मंथरगति से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके कारण एनएच-39 के निर्माण कार्य पूर्ण होने में कई महीनों का वक्त लग सकता है। इसी बात को लेकर सोशल मीडिया में इन दिनों सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है. Election

गोपद पुलिया की हालत जस की तस

सीधी-सिंगरौली के मध्य स्थित गोपद पुलिया की हालत नाजुक बनी हुई है। यदि मूसलाधार बारिश हुई तो जर्जर पुलिया टूट भी सकती है। ऐसे में संविदाकार की कार्यप्रणाली पर भी लोगबाग सवाल उठाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। साथ ही एमपीआरडीसी के अधिकारियों की सुस्त कार्यप्रणाली पर भी विपक्षी दल लगातार केन्द्र व प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं। आमजनों के द्वारा सोशल मीडिया में उठाये जा रहे सवालों का जबाव भी सत्तादल के नेताओं के पास नहीं है. Election

पुलिया पर रोजाना लगता है जाम,यात्री परेशान

जर्जर गोपद पुलिया पर रोजाना लग रहे जाम से चालक व यात्री भी परेशान हो चुके हैं। इस जाम से कब मुक्ति मिलेगी इस बात को लेकर यात्री बस के चालक एवं मुसाफिर लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से लगातार सवाल भी दाग रहे हैं। बताया जाता है की इस पुलिया पर आये दिन ट्रक वाहनों के खराब होने से जाम की स्थिति निर्मित होती है। गोपद पुल पर कई सालों से पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है किन्तु वर्षों से निर्माणाधीन है। वर्तमान संविदाकार इस निर्माणाधीन पुलिया के कार्य पर ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके कारण यह हालात निर्मित हैं. Election

Research : गुप्तांग के बाल जल्दी नहीं होते सफेद, अमेरिका के साइंटिस्ट ने किया बड़ा रिसर्च! बॉलीवुड इंडस्ट्री हैरान

Election : PM Modi व CM Shivraj के इन गलतियों सें सीधी नगर पालिका, सिंगरौली नगर निगम का चुनाव हार गई भाजपा,सांसद रीति पाठक को लेनी चाहिए हार की जिम्मेदारी
Photo by google

Sridevi के दुनिया छोड़ते ही बोनी कपूर के कंट्रोल से बाहर हुईं जान्हवी कपूर ,अब शादी शुदा शख्स के साथ कर रही गलत हरकत फोटो वायरल !

Election : PM Modi व CM Shivraj के इन गलतियों सें सीधी नगर पालिका, सिंगरौली नगर निगम का चुनाव हार गई भाजपा,सांसद रीति पाठक को लेनी चाहिए हार की जिम्मेदारी
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular