Drug aunt arrested for drug dealer Amma Nagin now drug smuggler aunt is in the custody Now drug smuggler aunty is in the custody of police, many secrets will be revealed
Drug Aunty: इंदौर (Indore) में जब से ड्रग वाली आंटी प्रीति जैन (Drug Anty Preeti Jain) के नशीले कारोबार का खुलासा हुआ है तब से हर रोज नए तथ्य सामने आ रहे है।
इंदौर पुलिस (Indore Police) की गिरफ्त में आई आंटी(aunty) से जब पुलिस ने पूछताछ की थी तो एक बड़ा नाम सामने आया था और वो नाम था तरन्नुम उर्फ आफिन (Tarnum or Aafin) का जिसे नशे की दुनिया मे नागिन(Nagin) के नाम से भी जाना जाता था.
Drug Aunty: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नशे के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश के बाद इंदौर पुलिस ऑपरेशन प्रहार चलाकर मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसते नजर आ रही है. पुलिस ने अब ड्रग्स की तस्करी करने वाली चाची और उसके पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मिनी मुंबई ड्रग तस्करों में हड़कंप मच गया.

देश में स्वच्छता के मामले में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाला इंदौर शहर की युवा पीढ़ी को ड्रग्स माफियाओं ने बर्बाद करने कि जैसे कसम ही खा ली हो. ड्रग्स माफिया पैसों के खातिर लगातार युवाओं को नशे की लत लगाने में लगे हैं . ऐसे में युवा पीढ़ी न केवल अपराधों की दुनिया में बल्कि अंधकार में डुबाता नजर आ रहा है. Drug Aunty
अब पुलिस ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी है. इंदौर पुलिस ने ऐसी ड्रग तस्कर चाची और उसके पति जब्बार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ड्रग्स की 300 से ₹500 की पुड़िया बेचकर युवा पीढ़ी को नशे की लत लगा रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्त में आई चाची के पास से लगभग 25 से 30 ग्राम के बीच में अवैध मादक पदार्थ बरामद की है. जिसे नशे की दुनिया के सौदागर (क्रूड) के नाम से जाना जाता है जहां केमिकल क्रूड में अन्य नशीले केमिकल पदार्थ मिलाकर सिंथेटिक ड्रग बनाकर युवा पीढ़ियों नशे की लत लगाने का काम किया जा रहा था. Drug Aunty
पुलिस ने पिछले दिनों 20 प्रकरण दर्ज कर लगभग 25 से भी अधिक ड्रग बेचने और पीने वालों पर कार्रवाई की है. कुछ युवा नासा की इतनी आदि हो गए थे कि वह नशे के लिए लूट सही हत्या जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देने से भी पीछे नहीं हटते हैं.
इंदौर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि ड्रग्स माफिया के टारगेट में बड़े घर के ऐसे बिगड़े बच्चे टारगेट में रहते हैं जिनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है. बच्चे शौक के लिए पहले नशा करते हैं और फिर धीरे-धीरे वह नशे आदि बन जाते हैं. हालांकि पुलिस जन जागरूकता के जरिए युवाओं को नशे दूर रहने की भी समझाइश देते हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी चाची और उसके पति जब्बार से पूछताछ कर रही है पुलिस को राजस्थान के प्रतापगढ़ में कई ड्रग माफिया के नाम की जानकारी मिली है. Drug Aunty