Diwali Offers on Bikes, Bumper discount on Bajaj and TVS vehicles, these bikes are getting cheaper than 50,000
Diwali Offers on Bikes: अगर आप बाइक खरीदने की सोच रहे हैं. तो दिवाली से बेहतर समय नहीं हो सकता. आज हम आपको उन शानदार बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जो 50,000 से कम में मिलती हैं. और साथ में इनमे फीचर भी काफी अच्छे हैं.
Diwali Offers on Bikes: हर साल दिवाली के मौके पर लोग खूब खरीदारी करते हैं. और हर कोई diwali के इंतज़ार में रहता हैं की कब दिवाली का त्यौहार आये और दिल खोल कर शौपिंग करे. फेस्टिवल के दौरान कई चीजों पर भारी छूट मिल रही है. तथा हर व्यक्ति इस ऑफर का लाभ उठाना चाहता हैं. आप में से कुछ लोगों ने इस बार भी कुछ खरीदने का प्लान किया होगा. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि अगर आप इस दिवाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास क्या विकल्प हैं जिन पर आपको भारी छूट मिल सकती है. और आप इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.
ये बाइक्स 50000 रुपये से कम में उपलब्ध हैं
इस दिवाली आप Bajaj CT 100, Bajaj CT 110, Hero HF DELUXE IBS I3S से लेकर Bajaj Platina 100, TVS Sport और Mahindra Centuro जैसी बाइक 50000 के अंदर खरीद सकते हैं.
आइए जानते हैं इन बाइक्स के बारे में
बजाज सिटी 100
इस बाइक के KS वैरिएंट में 102cc का एयर-कूल्ड इंजन लगा है। इस बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.जो एक अच्छा विकल्प हैं.
इसकी कीमत की बात करें तो बजाज सीटी 100 केएस स्पोक सीएस की कीमत 33,402 रुपये और ईएस अलॉय की कीमत 41,837 रुपये है.
बजाज सिटी 110
बजाज सीटी 100 की तरह बजाज सीटी 110 भी एक बेहतरीन बाइक है. इसमें 115cc का इंजन है. इसमें Bajaj CT 100 की तरह 4-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है. इसका इंजन 8.6bhp की पावर जेनरेट करता है. इसकी कीमत की बात करें तो Bajaj CT 110 दिल्ली में एक्स-शोरूम 38,995 रुपये में उपलब्ध है.
हीरो एचएफ डीलक्स आईबीएस आई3एस
Hero HF DELUXE IBS I3S बाइक भी काफी डिमांड में है. और इस त्योहारी सीजन में हर कोई इसे खरीदना चाह रहा हैं फिलहाल यह बाइक दिल्ली शोरूम में महज 39,900 रुपये में उपलब्ध है. इस बाइक में आपको 97.2cc का कूल्ड इंजन मिलेगा. इसका इंजन 8.24 bhp की पावर जेनरेट करता है.
बजाज प्लेटिना 100
बजाज प्लेटिना 100 उन बाइक्स में से एक है जो 50,000 रुपये से कम में उपलब्ध है. इस बाइक की फिलहाल दिल्ली में कीमत 40,896 रुपये है. इसमें 102cc का DTS-I इंजन मिलता है। इसके इंजन पावर की बात करें तो इसका पावर 7.9 PS है.
टीवीएस स्पोर्ट
अगर आपका बजट 50000 से कम है. तो टीवीएस स्पोर्ट बाइक भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. इसमें आपको 100cc का इंजन मिलता है. इसमें 7.4 बीएचपी का इंजन होगा. जो की एक अच्छा विकल्प हैं और इसकी मूल्य 39,900 रुपये है.


