Thursday, March 28, 2024
HomeMadhya PradeshTikamgarh में भंडारा खाने के बाद डायरिया: 100 लोग बीमार, दो बच्चियों...

Tikamgarh में भंडारा खाने के बाद डायरिया: 100 लोग बीमार, दो बच्चियों की मौत, गांव में लगा स्वास्थ्य शिविर

- Advertisement -
- Advertisement -

Diarrhea after eating Bhandara in Tikamgarh 100 people sick, two girls died, health camp set up in the village ghayalo ko jila aspataal me kiya gaya bharti

Tikamgarh : जिले की केशवगढ़ पंचायत के जतारा में भंडारे के बाद करीब 56 लोगों को डायरिया हो गया जबकि 100 से अधिक लोग बीमार हो गए। इसमें से दो बच्चियों की मौत हो गई है। 9 लोगों की हालात गंभीर होने की वजह से उन्हें सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में दो दिन से लोगों की हालत खराब है. ग्रुप फिलहाल डॉक्टरों की टीम अब गांव में ही पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है.

Tikamgarh : गौरतलब है कि जब गांव के करीब 2 दर्जन लोग बीमार हुए तो प्रशासन इसे सामान्य बीमारी समझ रहा था लेकिन जब एक बच्ची की मौत हो गई तो प्रशासन भी हरकत में आ गया गांव में ही शिविर लगा कर ग्रामीणों का उपचार करने लगी. ग्रामीणों ने बताया कि जितने लोग बीमार हुए हैं सभी भंडारा में खाना खाने गए थे साथ ही भंडारे में खाना जब बच गया तो भंडारों वालों ने बचा हुआ थाना ग्रामीण तक पहुंचाया खाना खाने कुछ घंटों का लोगों की तबीयत खराब होने लगी. उल्टी-दस्त के कारण 9 महीने की जयंती और 10 वर्षीय प्रियंका पिता मगन अहिरवार की मौत हो गई है।

Tikamgarh में भंडारा खाने के बाद डायरिया: 100 लोग बीमार, दो बच्चियों की मौत, गांव में लगा स्वास्थ्य शिविर
photo by google

बताया जा रहा है कि मामला जतारा ब्लाक के केशवगढ़ गांव का है, जहां गत 30 अक्टूबर 2022 को गांव में आयोजित भंडारा खाने से गांव की एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई तथा एक सैकडों से अधिक लोग बीमार हो गये, सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में शिविर लगाकर बीमार लोगों का उपचार किया, जिसमें 8 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा उनका उपचार जारी है. Tikamgarh

जहां इस मामले में जिला अस्पताल में इलाज करा रहे राधा कोरी और नंदकिशोर का कहना है कि गांव में हुये सामूहिक भोज कार्यक्रम दौरान उन्होंने खीर खाई तथा शेष बची खीर को आयोजकों द्वारा पुनः गांव में घर-घर बटवाया गया, जहां सुबह लोगों ने बासी खीर खाई और वह बीमार होने लगे इस दौरान गांव की एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. Tikamgarh

इनका कहना हैं

दूषित भोजन करने से हुई उल्टी दस्त से बीमार हुई 8 लोगों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनका उपचार जारी है और लगभग सभी की हालत ठीक है।

वाईट-3- डाॅ योगेश यादव (चिकित्सक जिला अस्पताल टीकमगढ़)

यह भी पढ़े — Diwali में करीना ने पहनी इतनी महंगी ड्रेस, खरीद सकते हैं शानदार महंगी बाइक !

यह भी पढ़े — Urfi ने दिवाली में Nude Video Shoot से फोड़ा पटाखा! हाथों से boobs छुपाकर लिखा ; आज जाने की जिद न करो

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular