Friday, April 12, 2024
HomeBollyWooddeepika boot: बेशर्म रंग में दीपिका का बूट फैशन,मार्केट में 14.86 करोड...

deepika boot: बेशर्म रंग में दीपिका का बूट फैशन,मार्केट में 14.86 करोड तक के बूट्स, पोर्न इंडस्ट्री से लेकर ईयर एंड पार्टियों में खूब है डिमांड

- Advertisement -

deepika boot: बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान इन दिनों विवादों के चलते सुर्खियों में है फिल्म के विवादित(Controversies of the film) गाने बेशर्म रंग के बाद एक और गाना रिलीज हुआ है जिसमें दीपिका पादुकोण मल्टीपल स्टाइल के बूट(multiple style boots) पहने नजर आ रही है तो वही चार-पांच दिन से एक खिलाड़ी और एक बूट काफी सुर्खियों में(much in the limelight) है खिलाड़ी है फ्रांस के किंनियल एम्बाप्पे और बूथ है गोल्डन बूट. fifa वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट अवार्ड से नवाजा गया है.

- Advertisement -

सर्दियों का सीजन अपने पूरे शबाब पर है फैशन को फॉलो करने वाले लड़की और लड़कियां खुद को स्टाइलिश दिखने के लिए अलग-अलग फुटवियर स्टाइल कर अपना लुक चेंज करते हैं अब पठान फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ है जिसमें दीपिका पादुकोण का फुटवियर स्टाइल देख लोग खूब पसंद कर रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि यही बूट्स कुछ दशक पहले सिर्फ गंदी जगह हूं या फिर कीचड़ में चलने के लिए उपयोग किए जाते थे आखिर फिर ऐसा क्या हुआ की मजदूरों का बूट फैशन इंडस्ट्री की जान बन गया कामगारों का यह बूट तानाशाह से लेकर जमीदार, फिल्मी हीरो, पोर्न इंडस्ट्री का पसंदीदा फुटवियर बन गया है. deepika boot

बता दें कि 1970 80 के दशक में बूट हॉलीवुड फिल्म से होता हुआ 1980-90 के दशक में बॉलीवुड तक पहुंच गया. बॉलीवुड फिल्म मोगेंबो में विलन रहे अमरीश पुरी का डायलॉग मोगैंबो खुश हुआ खूब मशहूर हुआ लोग आज भी इस डायलॉग को दोहराते हैं. अमरीश पुरी इस पूरी फिल्म में बूट्स में ही नजर आते हैं. बूट्स का इतना क्रेज बढ़ा कि फिर कई बिल है इस बूट्स को पहने नजर आए. बूट्स हमेशा से ही पावर डामिनेंस और शोषण का प्रतीक रहा है रूस यूक्रेन युद्ध में पुतिन समर्थक चेचन्या प्रमुख रमजान कादिरोव अपने बयान और बूट्स दोनों की वजह से चर्चाओं में रहे हैं. कादिरोव फरवरी में यूक्रेन पर हमले की बात कहकर सारी दुनिया को हैरान कर दिया था वह पुतिन के समर्थन में बयान देने के लिए जब मीडिया के सामने आए तो वह मिलिट्री वर्दी और टेक्निकल बेल्ट के साथ लगभग डेढ़ लाख के मोनोलिथ बूट्स पहने नजर आए थे पराठा कंपनी का यह बूट्स साल 2019 में लांच हुआ था तब से यह फैशन जगत के लिए हॉट विषय रहा है. deepika boot

मजदूर, सैनिक और फिल्मी एक्ट्रेसों ने पहना बूट

deepika boot: बेशर्म रंग में दीपिका का बूट फैशन,मार्केट में 14.86 करोड तक के बूट्स, पोर्न इंडस्ट्री से लेकर ईयर एंड पार्टियों में खूब है डिमांड
photo by google

खालिस और मोटे चमड़े से बने यह बूट लंबे समय से पहने जाते हैं पहले खदानों में काम करने वाले मजदूर चाहे कर भी इसे नहीं खरीद पाते थे ऐसे में सैनिकों द्वारा छोड़े हुए सेकंड हैंड बुक मजदूर खरीद कर पहना करते थे तो वही रसूखदार किसान यह गम बूट पहना करते थे 1950 के दशक में अमेरिका और यूरोप में काऊ बाय फिल्मों में चलन बढ़ा जिसके बाद फिल्मी सितारों में इस बूट का क्रेज बढ़ गया यहीं से मॉडर्न बूट्स का दौर शुरू हुआ बताया जाता है कि मॉडर्न बूट्स का पहला इस्तेमाल यूरोप और अमेरिकी सैनिकों ने किया इसके पीछे वजह यह है कि सैनिक ठंड इलाकों सहित कीचड़ वाले जगहों पर जाया करते थे जहां उनके पैर में इंफेक्शन और गैंगरीन जैसी बीमारियां हो जाती थी जिससे बचने के लिए इन बूट्स का इस्तेमाल किया जाता था और यहीं से इस रूट का ट्रेन शुरू हुआ. deepika boot

पोर्न इंडस्ट्री में बूट्स को बनाया सेक्सी

deepika boot: बेशर्म रंग में दीपिका का बूट फैशन,मार्केट में 14.86 करोड तक के बूट्स, पोर्न इंडस्ट्री से लेकर ईयर एंड पार्टियों में खूब है डिमांड
photo by google

1990 के दशक में ना केवल हॉलीवुड और बॉलीवुड में बल्कि पोर्न इंडस्ट्रीज में भी बूट्स को सेक्स सिंबल रहा है कई पोर्न स्टार इस बूट्स पहने नजर आई हैं बीडीएसएम एक तरह की सेक्सुअल फैंटेसी है. जिसमें एक पार्टनर दूसरे को डोमिनेट करता है और उसका सेक्सुअल बिहेवियर सामने वाले पाटनर पर ज्यादा प्रभावी रहता है पोर्न स्टार को अक्षर ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाने के लिए लेदर लेटेक्स और पीवीसी बनाया जाता है.पोनोग्राफी मॉडल और एक्ट्रेस थाई हाई लेदर बूट्स पहने नजर आए हैं इसके पीछे वजह बताई जाती है कि इन बूट्स में पोर्न एक्टर ज्यादा सेक्सी नजर आती थी.

शिल्पा शेट्टी ने बूट्स को बनाया पॉपुलर

90 के दशक में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में एक फिल्माया गया गाना चुराके दिल मेरा मैं शिल्पा शेट्टी ने यह बूट्स पहने थे शिल्पा शेट्टी के इस फैशन को लोगों ने खूब पसंद किया था इस गाने में एनिमल प्रिंट्स के आउटफिट के साथ अलग-अलग नी हाई बूट्स पहने नजर आई थी शिल्पा का एक फैशन न केवल लड़कों को बल्कि लड़कियों को खूब पसंद आया था इस फिल्म के एक साल पहले बाजीगर रिलीज हुई थी शिल्पा शेट्टी की एचडी ब्लू फिल्म रही है जिसमें उन्होंने यह पहना था. तो वहीं कई मौकों पर प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जॉन्स के साथ इन बूट्स पर नजर आई है.

दुनिया के सबसे महंगे बूट्स

दुनिया के सबसे महंगे स्नीकर्स सालिड गोल्ड ओवीओ एक्स एयर जॉर्डन है जिन की कीमत मिलन डॉलर है भारती मुद्रा में इस थी कीमत 14.86 करो रुपए होती है इतनी कीमत में आप दिल्ली की लुटियंस जॉन्स में बंगला खरीद सकते हैं 2016 में सबसे लोकप्रिय रैपर्स में से एक ड्रेक के लिए इन जूतों को बनाया गया था एक जुड़ी खास मॉडल है.स्नीकर्स जूतों को 24 कैरेट सोने से बनाया गया है.

यंग अमेरिकी ब्रांड बुमेसी 100 एमएम डायमंड के स्नीकर्स को सोने और हीरे से जाना गया है इस मॉडल को 2016 में 132000 डॉलर भारतीय रुपयों की बात करें तो 9.81 करो के प्राइस टाइप के रिलीज किया गया था.स्नीकर्स के लिए सबसे अच्छी ड्रेसिंग के सफेद दाने वाले चमड़े का उपयोग किया गया है.इ स्नीकर्स को एकमात्र सफेद रंग में बनाया गया है. deepika boot

यह भी पढ़े — Period blood weird uses :यह महिला पीरियड ब्लड को चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाकर बढ़ाती है ग्लो, गिनाए कई फायदे

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular