Dearness Relief: Increase in dearness relief to 4.5 lakh pensioners of Madhya Pradesh
Dearness Relief: भोपाल । मध्य प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनर को प्रतिमाह मिलने वाली महंगाई राहत में सरकार 6 प्रतिशत की वृद्धि करेगी। इसके लिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने पेंशनर की महंगाई राहत में बढ़ोतरी की है.
Dearness Relief: वित्त विभाग के आदेश के तहत महंगाई राहत की दर 1 अगस्त 2022 छठवां वेतनमान में एक सौ 89% और सातवां वेतन में 28% होगी.अब सरकार ने सहमति दे दी है.
महंगाई राहत एक मई 2022 से सातवें वेतनमान में 22 और छठवें वेतनमान में 174 प्रतिशत होगी. हालांकि, यह वृद्धि भी कर्मचारियों को मिल रहे महंगाई भत्ते से नौ प्रतिशत कम रहेगी. प्रदेश में कर्मचारियों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है. आदेश के अनुसार 80 वर्ष या उससे अधिक की आय के पेंशनरों को अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत दे होगी. Dearness Relief
1 लाख 50 हजार पेंशनर्स का डीए बढ़ा
वर्तमान में प्रदेश में शासकीय सेवा से सेवानिवृत्तों की न्यूनतम पेंशन 7775 रुपए और अधिकतम 1 लाख 5 हजार रुपए है. इसके अलावा छठवें वेतनमान के अनुसार पेंशन प्राप्त कर रहे 1 लाख 50 हजार पेंशनर्स का डीए 10 प्रतिशत बढ़ाया गया है, जिससे उन्हें वर्तमान में मिल रही महंगाई भत्ते की राशि में अक्टूबर से कुल 164 प्रतिशत डीए मिलेगा. Dearness Relief
Aashram 3 Trailer : Esha Gupta ने 6 सीन्स में की सारी हदें पार, ट्रेलर देख फ़ैस अकेले में देखने की कर रहें प्लानिंग,देखें…

Salman Khan ने फिल्म शूटिंग के बीच में ही ऐश्वर्या राय से करने लगे Pyar! शाहरुख खान ऐसे किया था बीज बचाव

Aamir Khan की बेटी Ira ने bikini पहनकर केक cake तो troll के आ गई निशाने में अब- मुंह तोड़ दिया जवाब
