DA Hike : कर्मचारी अपना मांगों पर डटे (The employee insists on his demands ) , मांगें न मानी जाने पर हड़ताल की चेतावनी ( Warning of strike )
MP Employee DA Hike : मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र बिजली विभाग ( Central Zone Electricity Department of Madhya Pradesh ) के संविदा कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. उनका महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाया गया है। वर्तमान में उन्हें 20% महंगाई भत्ता मिल रहा है जिसे नियमित कर्मचारियों के बराबर बढ़ाकर 34% ( Increase to 34% equivalent to regular employees ) कर दिया गया है। इस प्रकार उनके महंगाई भत्ते में 14% की वृद्धि हुई है। यह 1 जनवरी 2023 से देय होगा और उसके बाद प्रत्येक वर्ग को 2 से 5 हजार की वेतन वृद्धि मिलेगी. DA Hike
बता दें कि मध्य प्रदेश में मध्य क्षेत्र बिजली विभाग में 6 हजार संविदा अधिकारी कार्यरत हैं और उनका महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है. लेकिन केंद्रीय क्षेत्र के बिजली विभाग का ( of Central Sector Electricity Department ) एक तबका अभी भी इस बात से मायूस है कि उनके संविदा पर कार्यरत परिक्षण सहायकों की मूलभूत विसंगति दूर नहीं हुई है. बता दें कि कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की धमकी दी है, जिसमें संविदा कर्मचारियों को नियमित ( In which the contract employees are regular ) करने और आउटसोर्स कर्मचारियों का विभागीय एकीकरण शामिल है. उनका कहना है कि प्रमुख ऊर्जा सचिव ने आश्वासन दिया है कि 15 दिन के अंदर मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर इन मांगों को रखा जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री से नहीं मिलने पर 20 तारीख से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. DA Hike
