Criminals stirred up by the attitude of SP Navneet Bhasin, 4 lovers were caught in suspicious condition from Vindhya Guest House!
SP Navneet : रीवा – पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के सख्त तेवर से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है एक तरफ जहां अवैध कारोबारियों के खिलाफ सफल अभियान शुरू किया गया है वहीं दूसरी तरफ नशे के कारोबारियों पर भी नकेल कसी जा रही है पुलिस कप्तान ने रीवा जिले को नशे से मुक्त करने का जो संकल्प लिया है वह अभियान सफल होता नजर आ रहा है वहीं दूसरी तरफ लोगों की सुरक्षा के प्रति भी चलाए गए हेलमेट अभियान को भी काफी सफलता मिल रही है.
SP Navneet : बता दें कि अब लगभग 80% लोग हेलमेट का उपयोग करने लगे हैं।हाल ही में पुलिस ने सेना के एक रिटायर्ड कर्मचारी के द्वारा संचालित गेस्ट हाउस में संदिग्ध गतिविधियां में संलिप्त युवक युवती को पकड़ा है इसके साथ ही सभी होटलों ,लाजो और गेस्ट हाउस में भी पुलिस ने जांच अभियान शुरू किया है.
विंध्य गेस्ट हाउस में 4 प्रेमी युगल संदिग्ध हालत में पुलिस ने पकड़ा

शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने बस स्टैंड में विंध्या रिसर्च सेंटर एवं हॉस्पिटल के सामने संचालित विंध्य गेस्ट हाउस में पुलिस को संदिग्ध गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिली थी. SP Navneet

वरिष्ठ पुलिस कप्तान नवनीत भसीन के निर्देश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा ने पुलिस टीम के साथ होटल में दबिश देकर चार प्रेमी जोड़ा को संदिग्ध हालत में हिरासत में लिया है. SP Navneet

पकड़े गए युवक युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वही होटल संचालित कर रहे हैं मालिक को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने ले गई है। होटल मालिक सेना का रिटायर्ड कर्मचारी बताया गया है आपको बता दें कि रीवा जिले के कई होटल एवं लाज पैसे की लालच में बगैर आईडी प्रूफ के कमरे प्रेमी जोड़ों के लिए उपलब्ध करा देते हैं। लगातार पुलिस को विंध्या गेस्ट हाउस में संदिग्ध गतिविधियां संचालित होने की शिकायत मिल रही थी. SP Navneet

शिकायत तस्दीक होने के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ विंध्य गेस्ट हाउस में छापा मारकर संदिग्ध अवस्था में चार युवक एवं युवतियों को पकड़ा है।अगर पुलिस सख्ती से पूछताछ करती है तो कई खुलासे सामने आ सकते हैं इतना ही नहीं संदिग्ध अपराधों में शामिल कुछ अपराधी भी इसी तरह के होटलों में बगैर आईडी प्रूफ के आसानी से कमरे लेकर बड़ी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. SP Navneet

बताया गया है कि जो चार प्रेमी जोड़े पकड़े गए हैं उनके नाम भी गेस्ट हाउस के रजिस्टर में दर्ज नहीं है और इस गेस्ट हाउस में प्रति घंटे का किराया 500 से ₹1000 रखा गया है। इसी गेस्ट हाउस में बाइकर्स गैंग और जेंट्स नेचरो के भी रुकने की खबरें छनकर आ रही हैं लेकिन होटल मालिक और उसे कर्मचारियों द्वारा रजिस्टर में नाम नहीं दर्ज होने के कारण मामला और भी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है साथ ही किसी की भी आईडी प्रूफ भी नहीं रखी जाती है. SP Navneet