Film Pathan – बॉलीवुड सुरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘Pathan’ अपने रिलीज से पहले ही खूब सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म का जब पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज’(Besharma Rang’ release) हुआ है तब से फिल्म विवादों में घिर गई है. इस फिल्म को लेकर अब यूपी के भाजपा कार्यकताओं BJP workers)ने ‘बहिष्कार’ की मांग उठा दी है,
जिसके पीछे की वजह है इस गाने में दीपिका के पहने हुए भागवा रंग के वस्त्र है. अखिल भारत हिंदुमहासभा के द्वारा दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़े पहन कर बोल्ड सीन शूट पर निंदा करते हुए सीन हटाए बिना फिल्म रिलीज न होने देने की धमकी दी है.Film Pathan
सबसे पहले इस फिल्म को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपना बयान दिया था, अब उत्तर प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सनातन संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगा कर इस Pathan फिल्म को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है. इस मामले में मिश्रा ने कहा है,Film Pathan
इस फिल्म का जो यह गाना रिलीज हुआ है इसको बहुत ही गंदे दिमाग का इस्तेमाल करके शूट किया गया है. इस गाने में जो कपड़े पहने हैं दीपिका ने वह बहुत ही अपत्तिजनक हैं. तो ऐसे में या तो गाने को बदल दिया जाए नहीं तो फिल्म को लेकर मध्यप्रदेश में रिलीज से पहले बहुत कुछ देखना पड़ जाएगा.Film Pathan
अवतार सिंह गिल ने केंद्र सरकार और फिल्म सेंसर बोर्ड से मांग की है की ऐसे गंदी मानसिकता वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए. अवतार ने ऐलान किया है की भगवा हिंदू धर्म का प्रतीक है. भगवा योगी सरकार का प्रतीक है, अगर फिल्म यह सीन हटाए बिना रिलीज हुई तो योगी सरकार में हम ऐसा होने नहीं देंगे. पूरे आगरा मंडल में फिल्म नहीं चलने दी जाएगी.Film Pathan
फिल्म Pathan के विषय में बीजेपी नेता राजेश केशरवानी ने कहा है, इस फिल्म के रिलीज नए गाने में दीपिका ने जो कपड़े पहने हैं वह बहुत ही अजीब है और इससे हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति का अपमान होता है. बीजेपी नेता ने राज्य सरकार से इस फिल्म को यूपी में बैन लगाने के लिए भी अपना पत्र जारी किया है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी गाने में वेशभूषा को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.Film Pathan
also read – Jugal Hansraj : रेखा की गोद में बैठा यह लड़का आज बॉलीवुड का चॉकलेटी और रोमांटिक King, सलमान से ज्यादा पसंद करती है लड़कियां , पहचाना क्या?

also read – Virat Kohli की पत्नी अनुष्का शर्मा इन मर्दो के साथ बनाए संबंध,लिस्ट में इस क्रिकेटर का नाम भी शामिल !
