Congressmen showered logs on BJP workers at night, as soon as morning, BJP workers thrashed fiercely,watch the video
Congressmen showered logs on BJP workers at night : चंदन नगर में सुबह दोनों दलों के बीच तनातनी की सूचना मिली तो भाजपा मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव और कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला मौके पर पहुंच गए और अपने अपने कार्यकर्ताओं समय आम जनमानस से शांति बनाए रखने की अपील की है. Congressmen in Indore
इंदौर – निकाय चुनाव को लेकर देर रात बीजेपी- कांग्रेस नेताओं में जमकर लट्ठ चले. यहां मंगलवार रात हीरानगर में बीजेपी कार्यकर्ता और कांग्रेसियों में अचानक जमकर लट्ठ चले. इस दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक – दूसरे पर कुर्सियां फेंकीं। जिसका बदला बीजेपी नेताओं ने बुधवार को लिया. भाजपाइयों ने निकाय चुनाव की वोटिंग के दौरान लोधीपुरा क्षेत्र में कांग्रेसी को बूथ में घुसकर पीटा. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. Congressmen in Indore
यह भी देखियें –MP in Niwadi : में मिठाई के डिब्बे के साथ 500 रुपए बांटते पकड़े गए भाजपा प्रत्याशी के समर्थक, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए इस झगड़े के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है संभावना जताई जा रही है कि यदि जल्दी डैमेज कंट्रोल नहीं किया गया तो कोई बड़ी घटना हो सकती है. हालांकि Congressmen in Indore
पुलिस ने दोनों दलों के नेताओं को हिरासत में लिया है. इसके अलावा चंदन नगर में सुबह दोनों दलों के बीच तनातनी की सूचना मिली तो भाजपा मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव और कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला मौके पर पहुंच गए और अपने अपने कार्यकर्ताओं समय आम जनमानस से शांति बनाए रखने की अपील की है. इतना ही नहीं भाजपा कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने हाथ मिलाकर शांति बनाए रखने का संदेश भी दिया है. Congressmen in Indore

एडीशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के मुताबिक मंगलवार रात में गौरीनगर में बीजेपी के चुनाव कार्यालय पर कांग्रेसियों ने गाली गलौज करते हुए घुसकर मारपीट की थी. कांग्रेसियों ने रात करीब साढ़े 12 बजे कांग्रेसी इकट्ठा होकर भाजपा कार्यालय पहुंचे और अपशब्द कहने लगे. भाजपाइयों ने जाने का कहा तो वे भीतर घुस गए और लट्ठ से हमला बोल दिया.
इतना ही नहीं इस दौरान भाजपा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर कुर्सियां भी एक-दूसरे पर फेंकी ।हीरानगर में 20 नंबर वार्ड में कांग्रेस नेता अमित पटेल की पत्नी यशस्वी पटेल चुनाव लड़ रही हैं. उनके सामने कमला ठाकुर प्रत्याशी हैं. Congressmen in Indore
कांग्रेसी यहां बीजेपी के नेताओं पर वोटरों को लालच देकर तोड़ने का आरोप लगा रहे थे. वहीं, बीजेपी समर्थक कार्यकताओं ने पूर्व से चली आ रही रंजिश को लेकर मारपीट की बात कही. मामले में 24 से ज्यादा लोगों पर पुलिस ने मारपीट और हमला करने का केस दर्ज किया है. जिनकी पहचान हो गई है, उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया है. पुलिस की चीज कार्यवाही के बाद दोनों दलों में हड़कंप मचा हुआ है फिलहाल देखना होगा कि पुलिस अब वीडियो के आधार पर कितने और लोगों पर कार्यवाही करती है. Congressmen in Indore