Combing Operation : Due to the combing operation of the police, 17 bikes were stolen and caught by the criminals.
अंतर्राज्यीय बाईक चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में चितरंगी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, एमपी-यूपी में आरोपी कर रहे थे बाइकों की चोरी. सिंगरौली चितरंगी थाना पुलिस को शनिवार – रविवार की मध्य रात्रि काम्बिंग गश्त के दौरान अंतर्राज्यीय बाईक चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. इस दौरान पुलिस ने घने जंगलों, पहाड़ों की खोह में छुपाकर रखी 17 मोटर साइकिल जप्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश, एएसपी अनिल सोनकर, एसडीओपी हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीएन राज ने किया है. Combing Operation
तत्संंबंध में थाना प्रभारी डीएन राज ने बताया कि शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर काम्बिंग गश्त की जा रही थी की इसी दौरान थाना प्रभारी को मुखबिरों के जरिये सूचना प्राप्त हुई जिस पर थाना प्रभारी ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह को दबोचने के लिए एक टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया गया.जहां मौके से पहुंची टीम ने मुखबिरों के बताये स्थान पर दबिश देते हुए बृजेश चौहान पिता रामअवध चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी किसरगोढ़वा, चंदौली उत्तरप्रदेश, सुभगलाल बसोर पिता हरिलाल बसोर उम्र 38 वर्ष निवासी कुड़ैनिया-2, राजू उर्फ संतोष बसंल पिता सूरजमल बंसल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम रेहड़ा को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की गयी. Combing Operation
Dimple Kapadia करना चाहती थी सनी देओल से हर कीमत पर शादी ,लेकिन यह हकीकत जानने के बाद बी बना ली दूरी

जिस पर आरोपियों बताये अनुसार ग्राम खोखवा, सूदा एवं कुड़ैनिया के घने जंगल पहाड़ों की खोह में छुपाकर रखी गयी 17 बाइक अनुमानत कीमत 12 लाख रूपये बरामद करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 102 जा.फौ में जप्ती कर 41 (1) (4) सीआरपीसी 379 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया. उक्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक विशेषर साकेत, प्रआर दीपनारायण, आरक्षक चन्द्रकेश यादव, महफूज खान, अजीत उपाध्याय, महेन्द्र चौरसिया, आम प्रकाश शर्मा की भूमिका सराहनीय रही. Combing Operation
एमपी-यूपी में करते थे चोरी,पुलिस का बड़ा खुलासा
अंतर्राज्यीय बाईक चोर गिरोह बड़े शातिर थे. एमपी – यूपी में बाइक चोरी कर घनघोर जंगलों में छुपा देते थे. मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने गश्त के दौरान दबिश दिया जहां खोखवा के जंगल से 5 तथा सूदा व कुड़ैनिया जंगल से 12 मोटर साइकिलें बरामद हुई हैं. टीआई के अनुसार बरामद मोटर साइकिलें एमपी के अलावा उत्तरप्रदेश के वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर जिले के अधिकांश शामिल हैं. वहीं आगे बताया कि ऐसे जगह मेें मोटर साइकिल छुपाये थे जहां किसी का आना जाना नहीं होता था. घनघोर जंगलों के खोह के झाडिय़ों में छुपाये थे. Combing Operation
Miss World ने आज तक नही दिया आमिर खान को भाव ! यह रही बड़ी वजह
