Thursday, April 25, 2024
HomeNationalCM Yogi आदित्यनाथ ने राहुल गांधी और ओवेसी की करदी बोलती बंद...

CM Yogi आदित्यनाथ ने राहुल गांधी और ओवेसी की करदी बोलती बंद ,भरी सभा का वीडियो वायरल!

- Advertisement -

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) अपने काम और तेवर (tevar) के लिए जाने जाते हैं वह किसी भी तरह के गलत कामों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करते और फैसला ऑन द स्पॉट (on the spot) करने से भी पीछे नहीं रहते वह अपने विरोधियों को जमकर फटकार(fatkaar) लगाने में भी जरा संकोच (sankoch) नहीं करते . ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया(social media) पर वायरल (viral) हो रहा है.

- Advertisement -

CM Yogi: वायरल वीडियो मैं योगी आदित्यनाथ(yogi aditya nath) भरी सभा में विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सेकुलरिज्म का झंडा(jhanda) उठाने वाले लोग देश(desh) का बंटवारा करना चाहते हैं. उनके इस एग्रेसिव वक्तव्य को सुनने के बाद अब सोशल मीडिया (social media) में उन्हें भविष्य का प्रधानमंत्री (pradhanmantri) कहा जाने लगा है साथ ही यह भी कह रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ(yogi aditya nath) भविष्य(bhavisya) के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. इस दौरान योगी जी की जय जय कार के भी नारे लगे.

इस देश में 1200000 से अधिक साधु संत और पुजारी रहते हैं लेकिन यह लोग कि इमामों के वेतन की घोषणा करते हैं .एकपक्षीय कार्रवाई करते हैं क्या यह सेकुलरिज्म एजेंडा है दिल्ली की सरकार ने किया पश्चिमी बंगाल की सरकार ने किया महाराष्ट्र की सरकार ने किया क्या यह भी सेकुलरिज्म एजेंडा है सांप्रदायिक आधार पर यह लोग बांटते हैं समाज को उसी प्रकार से इस से भी उस से भी खतरनाक की स्थिति आतंकवादियों पर दायर मुकदमे है वापस ले जाते हैं उसके बाद  कहते हैं संप्रदायिक हिंसा बनी रहे चर्चा का विषय होना चाहिए. CM Yogi

आखिर संप्रदाय कौन है कौन है संप्रदायिक और दे जो हम लोगों ने हम लोगों ने जो जाना है हम लोगों ने समझा है संप्रदायिक वह होता है जो कहता है कि  मेरा ईस्ट   या मेरा देव मेरा पैगंबर ही सर्वश्रेष्ठ है उसके मानने वाले को जीवित रहने का अधिकार है उसके अलावा नहीं वह मुझे लगता है वह बहुत संप्रदायिक है हिंदू जीवन दर्शन कभी इस बात की इजाजत नहीं देता जियो और जीने दो का विश्वास हमारा दर्शन करता है  और दुनिया का कौन सी ऐसा मजहब और कौन सा ऐसा कॉम है जिसको  परिस्थितियों  में  हिंदू  दर्शन ने अपने आप शरन दी हो उसको आजादी चुनने का अवसर न दिया हो .कौन है दुनिया के अंदर ऐसा लेकिन आज यह हिंदू दर्शन ने सब कुछ दुनिया में शरण दी. CM Yogi

यह भी पढ़े — Sidhi news : मान्या पाण्डेय से मिली है विंध्य के लोक संगीत की पहचान : राजेन्द्र

यह भी पढ़े — Singrauli News: आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मीनाक्षी शुक्ला को मिली पीएचडी की उपाधि

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular