Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaCM Shivraj’s visit to Singrauli:दम पे दम सस्पेंड…CM ‘मामा’ के सिंगरौली दौरे...

CM Shivraj’s visit to Singrauli:दम पे दम सस्पेंड…CM ‘मामा’ के सिंगरौली दौरे में ननि के पीके,आबकारी अधिकारी,थाना-चौकी प्रभारी रेडार में ?

में ?&body=https://atranginews.com/cm-shivrajs-visit-to-singrauli-dum-pe-dum-suspended-nanis-pk-excise-officer-station-outpost-in-charge-in-radar-during-cm-mamas-visit-to-singrauli/" title="Email" >
Email
- Advertisement -

CM Shivraj’s visit to Singrauli:सिंगरौली – इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) अपनी छवि सुधारने के लिए लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. वह दम पर दम सस्पेंड कर रहे हैं… उन्होंने लगातार सभा के दौरान लापरवाही बरतने और विधायक सांसदों के कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों को मंच से ही सस्पेंड कर रहे हैं.

अब सीएम शिवराज का सिंगरौली दौरा है जहां नगर निगम की उपयंत्री पीके सिंह, आबकारी अधिकारी, नवानगर थाना प्रभारी, जयंत चौकी प्रभारी की भी शिकायतें आ रही हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यहां भी सीएम शिवराज अपने चिर परिचित अंदाज में रहें तो कई भ्रष्ट अधिकारियों को सस्पेंड करेंगे.

- Advertisement -

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान का 22 जनवरी को सिंगरौली दौरा है. वह जिले को मेडिकल कॉलेज भवन (Medical College Building)परिसर, सीएम राइजिंग स्कूल, माइनिंग कॉलेज भवन,(Mining College Building) बरगवां ओवर ब्रिज का शिलान्यास करेंगे तो वहीं 135 करोड़ रुपए (135 crore rupees)किसान सम्मान निधि वितरित करेंगे. सीएम दौरा तय होने के बाद से ही भ्रष्टाचार में लिप्त और लापरवाह अधिकारियों(negligent officers) और कर्मचारियों की धड़कनें भी तेज हो गई(heart rate too fast) है माना यह जा रहा है कि सीएम मंच से ही कई अधिकारियों(officials) को सस्पेंड करेंगे. CM Shivraj’s visit to Singrauli

गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह(CM Shivraj Singh) मंच से कई दफा अपने मंसूबे स्पष्ट कर चुके हैं उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें कंधे पर बिठा लूंगा और जो लापरवाही(Negligence) और भ्रष्टाचार(Corruption) कर रहे हैं उन्हें नहीं छोडूंगा. सीएम के सख्त तेवर देखकर सिंगरौली जिले की कई अधिकारियों की सांसे अटक गई(short of breath) है.सूत्र बताते हैं कि सीएम मंच से इस बार आबकारी अधिकारी , नगर निगम उपयंत्री पी के सिंह, नवानगर थाना प्रभारी जयंत चौकी थाना प्रभारी के ऊपर गाज गिर सकती है. CM Shivraj’s visit to Singrauli

जिलेभर में बिक रही अवैध शराब

सिंगरौली जिले में शराब कारोबारी बेलगाम हो गए हैं जिले भर में संचालित लाइसेंसी शराब दुकानों में से रेट लिस्ट गायब है लाइसेंसी शराब ठेकेदार महंगे दामों पर शराब बेच रहा(selling alcohol) है तो वही हर गांव में तीन से चार अलग-अलग स्थानों पर अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है जिसके चलते नवयुवक शराब के आदि हो रहे हैं ग्रामीण परेशान है. इसकी शिकायत ग्रामीण (Grievance Villager)अधिकारियों से कई बार किए लेकिन आज तक अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है. अब जब सीएम का दौरा है तो लोग उनसे शिकायत करेंगे.

नगर निगम उपयंत्री पीके सिंह की होगी शिकायत

नगर निगम(municipal Corporation) उपयंत्री पीके सिंह अपने राजनीतिक पकड़ के चलते स्टोर प्रभारी, स्वच्छता प्रभारी, जल प्रदाय प्रभारी, वाहन प्रभारी हैं.राजनीतिक पकड़ के चलते उन्हें कई मलाईदार विभागों का प्रभार मिला है. तो वहीं उन्हें 5 वार्डों का उपयंत्री बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 30 और 41 में करोड़ों रुपए का डामरीकरण रोड बन रही है. सूत्र बता रहे हैं कि इस डामर रोड में भ्रष्टाचार(Corruption) का लेप लगाया जा रहा है गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए पीसीसी रोड में दम की लैब चढ़ाई जा रही है तो वही रोड को सेट करने के लिए नाम मात्र के लिए रोलर चलाया गया है। अब इस बात की शिकायत स्थानीय लोग सीएम शिवराज सहित मंत्री से करेंगे. CM Shivraj’s visit to Singrauli

Also Read-Tridha Choudhury ने ब्लैक बिकनी में लोगों की उड़ाई नींद, एक्ट्रेस की हॉटनेस देख आपकी भी बढ़ जायेंगी धकड़ने, देखें वीडियो

Also Read-Underworld Don : अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ इन 5 एक्ट्रेस का रहा सम्बंध, नंबर 1 ने खूब बंटोरी थी सुर्खियां

- Advertisement -
में ?&body=https://atranginews.com/cm-shivrajs-visit-to-singrauli-dum-pe-dum-suspended-nanis-pk-excise-officer-station-outpost-in-charge-in-radar-during-cm-mamas-visit-to-singrauli/" title="Email" >
Email
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular