Wednesday, April 24, 2024
HomeMadhya PradeshCM शिवराज का मंडियो ने निकाल दिया दिवालिया,लेना पड़ा एक साल में...

CM शिवराज का मंडियो ने निकाल दिया दिवालिया,लेना पड़ा एक साल में 4 हजार करोड़

- Advertisement -

CM: भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) मेंं मंडी वोर्ड की हालत खस्ता हो चुकी है. मंडी वोर्ड(mandi board) के अधिकारियों के उदासीनता के बदौलत मंडियों (mandis) की आवक में गहरा प्रभाव पड़ा है. वसूली तो हो रही है लेकिन सरकार के खजानें(the treasures) में रकम भेजी नही जा रही. यही कारण है कि सीएम शिवराज(CM Shivraj) की मंडियो ने दिवालिया निकाल दिया है और सीएम को एक वर्ष में 4 हजार करोड़ लोन लेना पड़ रहा है.

- Advertisement -

बता दे कि मध्य प्रदेश में कृषि विपणन बोर्ड संचालित है मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिलो में मंडियो का सफल संचालन किया जा रहा है.लेकिन इन मंडियों की खस्ताहाल स्थिति के चलते सरकार को काफी नुकसानी उठानी पड़ रही है। ऐसा ही मामला सतना जिले में देखने को मिला है जहां 20 साल पूराने 38 लाख गमन मामले में मंडी बोर्ड की उदासीनता सामने आई है.धारा 58 व 48 के अंतर्गत मंडी समिति को ही गमन की राशि वसूली करनी चाहियें पर दो दसक बाद भी मंडी समिति और मंडी बोर्ड वसूली की कार्यवाही करने में नाकाम है. CM

बता दे कि स्व.सबिता गुरु सहायक ग्रेड 3 कैशियर कृषि उपजमंडी सतना द्वारा अपने पदस्थापना के दौरान वितीय वर्ष 2000 से 2001 में 37 लाख 39 हजार का गमन किया गया था. जिसमें आडिटर व कैशियर ने मिल कर गमन किया था जांच के उपरांत भी वसूली की कार्यवाही और कार्मिक विभाग का तर्क भी अधुरा रह गया.विभागीय जांच अभी भी जारी है लेकिन सिर्फ खानापूर्ती हो रही है.ऐसे में यह साफ जाहिर होता है कि मंडियों की बदहाली पर सरकार भी गंभीर दिखाई नही दे रही है. CM

यह भी पढ़े — Jaya Bachchan ने नातिन नव्या नवेली को लेकर बोली- बिना शादी भी मां बन जाएं कोई प्रॉब्लम नहीं!

यह भी पढ़े — Mohammad Mustaq अहमद ने सगी बेटी के साथ किया बलात्कार ,कंगना बोली – कुछ बोलना है इस पर ??

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular