CM Shivraj said this big thing for the mother, the eyes of the people present came,Chief Minister if so
CM Shivraj said this big thing for the mother : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा की पत्नी तथा मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा की माताजी स्वर्गीय श्रीमती चेतन देवी सखलेचा की शोक सभा एवं उठावना में सम्मिलित हुए और पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मानस भवन में हुई शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूज्यनीय माता जी श्रीमती चेतन देवी सखलेचा ने बहुत यशस्वी जीवन जिया। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री वीरेन्द्र कुमार सखलेचा प्रदेश के सर्वोच्च पद पर रहकर प्रदेशवासियों की बेहतर सेवा कर पाए, इसमें पूज्यनीय माताजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने अपने पीछे यशस्वी और कर्मठ परिवार छोड़ा है। CM Shivraj
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि माँ की कमी की कोई पूर्ति नहीं कर सकता है। पूज्य माता जी ने अपने जीवन में जो आदर्श स्थापित किए, उनका अनुसरण कर हम स्वयं को बेहतर कार्यों की ओर अग्रसर कर सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपनी तथा प्रदेशवासियों की ओर से श्रद्धा-सुमन अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवारजन को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।CM Shivraj
Om Puri और उनकी पत्नी के बीच नौकरानी को लेकर हुआ बड़ा झगड़ा, ये रही बड़ी वजह

रोग उन्मूलन के लिए टोकन-टू-टोटल के दृष्टिकोण से करें कार्य : राज्यपाल श्री पटेल
राज्यपाल द्वारा सिकलसेल एनीमिया और टी.बी. रोग उपचार प्रबंधन कार्यों की समीक्षा
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ सिकल सेल एनीमिया और टी.बी. रोग उपचार प्रबंधन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने टोकन-टू-टोटल की कार्य-नीति के साथ रोग उपचार प्रबंधन करने को कहा। रोग स्क्रीनिंग कार्य के लिए क्षेत्र चिन्हित कर सघन जाँच का कार्य किया जाना चाहिए।CM Shivraj
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि रोग स्क्रीनिंग कार्य की दिशा रोग के लक्षित समूह के निर्धारण और सघन जाँच पर केंद्रित होनी चाहिए। सिकलसेल स्क्रीनिंग के लिए आँगनवाड़ी केंद्रों, प्राथमिक, माध्यमिक और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में जाँच केम्प लगाकर चिन्हांकन किया जाए। पॉजिटिव प्रकरणों में सभी परिजन की जाँच हो। यही दृष्टिकोण गर्भवती माताओं की जाँच में भी रखना चाहिए। श्री पटेल ने क्षय रोग उपचार प्रबंधन में पोषण, नियमित औषधि सेवन संबंधी व्यवस्थाओं के दृष्टिगत संस्थागत उपचार व्यवस्थाओं को विस्तारित कर क्षय रोग उपचार प्रयासों संबंधी पहल करने के लिए कहा। CM Shivraj
आशा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम को चरणबद्ध रूप में संचालित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि जनजातीय बहुल आबादी वाले विकासखण्डों में पदस्थ कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। राज्यपाल ने वैकल्पिक उपचार पद्धतियों के प्रमाणीकरण द्वारा समावेशन प्रयासों पर पहल और स्वास्थ्य विभाग के जन-जागरण प्रयासों में विश्वविद्यालयों के साथ समन्वय को मज़बूत बनाने के लिए निर्देशित किया।
राज्यपाल श्री पटेल को बताया गया कि मध्यप्रदेश, सामुदायिक सहभागिता के कार्यों में देश में दूसरे स्थान पर है। प्रमाणीकरण कार्यों में राष्ट्रीय स्तर पर खरगोन जिले को स्वर्ण और उज्जैन जिले को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया है। आयुष्मान भारत टी.बी. अभियान में भी केंद्र सरकार द्वारा प्रथम स्थान के लिए प्रदेश को पुरस्कृत किया गया है। राज्य के सभी विकासखंड में मॉलिक्यूलर जाँच की सुविधा भी उपलब्ध है।CM Shivraj
Priyanka : डायरेक्टर को पसंद नहीं थे प्रियंका Priyanka के छोटे बूब्स, साइज बढ़ाने के लिए दी यह सलाह

जनजातीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री दीपक खांडेकर, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री डी.पी. आहूजा, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, प्रबंध संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सुश्री प्रियंका दास, जनजातीय प्रकोष्ठ के सदस्य सचिव श्री बी.एस. जामोद, राष्ट्रीय जनजातीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. अपरूप दास, जनजातीय प्रकोष्ठ के सदस्य एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
Jacqueline Fernandez : छोटे कपड़ो में दिखा अनोखा नजारा, हाथ से की प्राइवेट पार्ट को ढंकने की कोशिश, शख्स ने संभाली थी सिचुएशन
