Wednesday, April 24, 2024
HomeMadhya PradeshCM शिवराज ने प्रदेश के कलेक्टरों को जारी किया फरमान, पेसा एक्ट...

CM शिवराज ने प्रदेश के कलेक्टरों को जारी किया फरमान, पेसा एक्ट का करें प्रचार

- Advertisement -

CM: भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(cm shivraj singh chauhan) ने कहा है कि जनजाति वर्ग को महत्वपूर्ण अधिकार देने के उद्देश्य से प्रदेश में 15 नवंबर से लागू पेसा नियम(pesa act) को जमीन पर उतारने के लिए कलेक्टर(collector) विभिन्न संबंधित विभागों(vibhaago) के साथ सक्रिय (sakriya) भूमिका का निर्वहन करें,

- Advertisement -

CM: पेसा जागरूकता सम्मेलन के माध्यम से संबंधित वर्ग को नियमों की विस्तृत जानकारी दी जाए, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कांफ्रेंस(video conference) के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर को निर्देश दे रहे थे, मुख्यमंत्री (mukhyamantri) ने बताया कि नर्मदा पुरम जिले के केशला(keshla) में पेसा(pesa) जागरूकता सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ है, अन्य जिलों में भी ऐसे सम्मेलन किए जाएंगे,

 इसके साथ ही 22 नवंबर को राज्य स्तरीय कार्यालय भोपाल(bhopal) में होगी इसमें 7 संभाग चंबल,उज्जैन ,इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर ,शहडोल, रीवा के कमिश्नर और आईजी 200 रतलाम धार झाबुआ अलीराजपुर खरगोन बड़वानी खंडवा बुरहानपुर बैतूल नर्मदा पुरम छिंदवाड़ा सिवनी मंडला डिंडोरी के कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत के सीईओ (ceo) हिस्सा लेंगे. CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के जनजाति भाई बहनों के लिए पैसा के नियमों को पूरी ताकत के साथ लागू करने का पहली बार गंभीरता से प्रयास हुआ है प्रदेश के 20 जिलों के 89 विकास खंडों की 5254 पंचायतों के 11757 ग्रामों में यह नियम लागू है,इन ग्रामों की ग्राम सभा 20 नवंबर से 3 दिसंबर के मध्य हो रही है. और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोंगो से यह अपील की हैं की वह कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग पधारे तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे. CM

इन विशेष ग्राम सभाओं में पैसा नियमों के बिंदुओं पर चर्चा के साथ दृष्टि से जानकारी दी जाएगी , इसी तरह ग्राम सभाएं ऐसा नियम लागू होने के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित करेंगे, और 4 दिसंबर को टंट्या मामा बलिदान दिवस के कार्यक्रमों में भागीदारी पर चर्चा करेगी प्रभारी मंत्रियों के परामर्श (pramarsh) से कलेक्टर ग्राम सभा(gram sabha) की तारीख तय करेंगे. CM

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular