Friday, March 29, 2024
HomeMadhya PradeshCM शिवराज ने बच्चों से पूछा की औद्योगिक क्रांति कब हुई, किया...

CM शिवराज ने बच्चों से पूछा की औद्योगिक क्रांति कब हुई, किया ऑन द स्पॉट फैसला

- Advertisement -

CM: भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम (cm) शिवराज सिंह चौहान ने डिंडोरी मंडला(dindori mandla) में औचक निरीक्षण पर निकले हुए थे जहां उन्होंने विद्यालय व हॉस्पिटल(school and hospital) का औचक निरीक्षण करते हुए अफसरों को तत्काल हटाया है सीएम शिवराज (shivraj) इन दिनों फार्म पर चल रहे हैं इनका फैसला ऑन द स्पॉट(on the spot) हो रहा है वही भ्रमण के दौरान सीएम शिवराज विद्यालय पहुंचे जहां बच्चों की क्लास लेते हुए सवाल पूछा कि बताओ बच्चों की क्रांति (kranti) कब हुई थी.

- Advertisement -

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से हेलीकॉप्टर के माध्यम से अचानक डिंडोरी जिले के शाहपुर निरीक्षण करने पहुंच गए जहां उन्होंने बांध का औचक निरीक्षण करते हुए मंडला जिला अस्पताल का भी जायजा लिया दोनों स्थानों पर लापरवाही मिलने पर ऑन द स्पॉट फैसला किया बताया जाता है कि डिंडोरी में जल संसाधन विभाग के इंजीनियर, कृषि विभाग के उपसंचालक और आश्रम अधीक्षक को मौके पर ही सस्पेंड करने के आदेश दे दिए. CM

बताया जाता है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान मंडला जिला अस्पताल में सिविल सर्जन को भी हटा दिया है डिंडोरी जिले के वीर गांव में स्कूल पहुंचे और बच्चों से सवाल करने लगे बच्चों से उन्होंने सवाल किया कि बच्चों बताओ उर्दू की क्रांति कब हुई थी बच्चों ने सही जवाब दिया तो उन्होंने पुरुष का स्वरूप एक एक पेन दिया नौनिहालों को देश का भविष्य बताया है. CM

यह उस कच्ची मिट्टी के समान है जिन्हें हम भारत के सुंदर भविष्य के लिए मेहनत और आशाओं के साथ गढ़ रहे. बताया जाता है कि सीएम शिवराज इन दिनों मैदान में है सरकार को एक्शन में लेकर चल रहे हैं बिल गांव के स्कूल में सीएम ने बच्चों से पूछा कि औद्योगिक क्रांति कब हुई बच्चों के जवाब के बाद सीएम ने पुरस्कार स्वरूप भेंट किया इसके बाद छात्रावास में भी सीएम ने बच्चों की क्लास ली उनसे पूछा कि मोटा अनाज कौन सा है बच्चों ने सही जवाब दिया तूने प्रोत्साहित किया. CM

यह भी पढ़े — Satna News: कलेक्टर ने सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निलंबन का दिया नोटिस, मचा हड़कंप

यह भी पढ़े — MP Transfer : अधिकारियों के तबादले का दौर जारी, इन्हें मिली नवीन पदस्थापना, यहां देखें लिस्ट

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular