Wednesday, April 24, 2024
HomeMadhya PradeshMP News : सीएम शिवराज ने बेरोजगारों को 50 लाख तक का...

MP News : सीएम शिवराज ने बेरोजगारों को 50 लाख तक का ऋण देने का किया ऐलान,

- Advertisement -
- Advertisement -

CM Shivraj announced to give loans up to 50 lakhs to the unemployed

MP News : सीएम शिवराज(cm shivraj) ने जनता से कहा कि एक नहीं कई ऐसी योजनाएं हैं लेकिन मैं आज उन सब बातों की चर्चा नहीं करूंगा मैं आज इसलिए आया हूं कि जो योजनाएं(yojnaaye) चल रही है वह ढंग से लागू हो रही है कि नहीं कोई योजनाओं में यदि हितग्राही(hitgrahi) रह गए हो तो हमने गांव गांव में शिविर(shivir) लगवाएं हैं .

MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(cm shivraj) प्रदेश के विकास के लिए जनसेवा अभियान की शुरुआत की है इस अभियान में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने का काम करेगी.इस अभियान के तहत गांव-गांव शिविर(shivir) लगाकर सरकार द्वारा हर पात्र हितग्राही तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है और साथ ही बिना लिए दिए योजनाओं(yojnao) का लाभ मिल सके. शिवराज सरकार(shivraj government) अब मध्यप्रदेश में विकास की नई परिभाषा(paribhasha) लिखी जा रही है।

सीएम शिवराज ने कहाइस शिविर का मुख्य उद्देश्य केवल यही है कि ऐसे कोई पात्र हितग्राही योजना से वंचित ना रहे और सब को बिना परेशानी के बिना लिए दिए योजनाओं का लाभ मिल सके इसलिए हम यह शिविर लगा रहे हैं और मैं भी इन शिविरों में जा रहा हूं उद्यम क्रांति योजना में 100000 से लेकर जैसे-जैसे प्रोजेक्ट बढ़ेगा 200000 500000 1000000 इस से लेकर अगर कोई छोटी मोटी फैक्ट्री जो लगाते हैं . MP News

उस हिसाब से यदि प्रोजेक्ट 50 लाख तक का होगा तो उसकी गारंटी मैं सरकार देगी उसका ब्याज भी 7 साल तक तीन परसेंट में भरवाउगा और उसको काम धंधे से लगाने का काम करेंगे ताकि बेरोजगार बच्चे यदि अपना काम धंधा शुरू करना चाहते हैं तो उस दिशा में वह आगे बढ़ सकते हैं उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह बात मैं इसलिए बता रहा हूं कि जनरल भाषण तो बहुत होते हैं आए स्वागत करवाएं और एक भाषण दिया निकल पड़े मुझे लगा कि कुछ इस तरह की बात करें जिससे लोगों का फायदा हो. MP News

link by tweeter

मुख्यमंत्री ने आगे मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के बारे में बताया और कहा कि इस योजना के अंतर्गत जो भी शख्स फल का ठेला, चाय की गुमटी जैसे छोटे व्यवसाय शुरू करना चाहता है उसे दस हजार रुपए का लोन मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना इस योजना में तय किया हूं कि यदि कोई छोटा-मोटा धंधा करना चाहता है चाय की घूमती लगाना सब्जी बेचना उनको ₹10000 बिना ब्याज के मैं भरवाउगा। साल भर बाद हितग्राही को वह ₹10000 बैंक को वापस करने होंगे। हितग्राही की क्रेडिट अच्छी हो तो अगले साल उसे 20000 फिर अगले साल उसे 50000 रुपए तक ऋण मिल जाएगा. MP News

यह भी पढ़े — Ajab Gajab : 66 साल के बुजुर्ग को 32 साल छोटी लड़की से हुआ इश्क पैसों को देख प्रेमी और प्रेमिका ठोक रही दावा

यह भी पढ़े — Mohammad Mustaq अहमद ने सगी बेटी के साथ किया बलात्कार ,कंगना बोली – कुछ बोलना है इस पर ??

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular