Chhindwara-Khalistan’s entry in urban body elections Former CM Kamal Nath says – I have not heard in 30 years of politics
Chhindwara : छिन्दवाड़ा-नगरीय निकाय चुनाव में खालिस्तान की एंट्री..छिन्दवाड़ा के सौंसर में चुनावी सभा के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया खालिस्तान का जिक्र…
Chhindwara : पूर्व सीएम बोले,हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है. कि हम भारतीय संस्कृति को कैसे जीवित रखे क्योंकि आज समाज,धर्म और भाषा के नाम पर बाटने का प्रयास किया जा रहा है,पहले भाषा के आधार पर आप तमिलनाडु में कोई आवाज़ नही सुनते थे,अब सुनने मिल रही..हमने 30 सालों तक खालिस्तान का नारा नही सुना था अब खालिस्तान का नारा लगना शुरू हो गया है.
इसके अलावा हर्रई नगर परिषद में भी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा…पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ने भ्र्ष्टाचार की व्यवस्था बना ली है,पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्र्ष्टाचार है. Chhindwara
इसके साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि आगामी 12 महीनों में विधानसभा चुनाव है जिसमे कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है…इसके साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीएम आवास पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना हमने बनाई थी लेकिन आज इसकी बुनियाद भ्रष्टाचार बन गई है. Chhindwara
यह भी पढ़े — amanpreet saree hot look: साड़ी में बिल्कुल परी लग रही है एक्ट्रेस अमनप्रीत, पारदर्शी साड़ी पहन फ्लॉट किया कर्वी फीगर

यह भी पढ़े — Rishabh pant की बहन का फीगर 36-24-36 के आगे फीकी पड़ गईं ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ का हुस्न

यह भी पढ़े — bollywood queen kareena: सैफ को जब करीना की तीसरी प्रेगनेंसी का चला पता, ऐसा था पटौदी नवाब का पहला रिएक्शन, देखे वीडियो
