Chhattisgarh – Many IAS officers have been transferred in the state, collectors of 17 districts have been transferred here and there, Dr. Sarveshwar Bhure will take over the command of Raipur.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में राज्य शासन के द्वारा भारी पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लगभग तीन दर्जन प्रशासनिक अधिकारिओ का फेर बदल करते हुए कई जिले के कलेक्टरों को भी इधर से उधर किया गया है. इस फेर बदल में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर 17 जिलों के कलेक्टरो को भी बदले गए हैं. उक्त फेर बदल में डॉ. सर्वेश्वर भुरे को रायपुर कलेक्टर बनाया है.तीन दर्जन से ऊपर हुए प्रशासनिक अधिकारिओ के तबादले से प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया हैं.Chhattisgarh
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने बड़े PAIMANE Par भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) संवर्ग के अधिकारिओ का तबादला किया है। उक्त तबादला आदेश जारी करते हुए 17 जिलों के कलेक्टरो को भी बदल दिया गया हैं। छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से तबादला आदेश जारी किया गया है। तबादला आदेश में जहा 17 कलेक्टरो का तबादला हुआ है वही दर्जन भर अफसरों का भी तबादला किया गया है। प्रदेश के बड़े जिलों रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बस्तर, कोरबा, बिलासपुर, सरगुजा,रायगढ़ के कलेक्टरों को बदला गया है। साल-2022 में यह अब तक सबसे बड़ा ट्रांसफर है.Chhattisgarh
Periods का दर्द समझ रही थी छात्रा, टॉयलेट गई तो हो गई डिलीवरी, इस घटना से सब हैरान

मंत्रालय से जारी आदेश के मुताबिक हिमशिखर गुप्ता विशेष सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार,सुश्री आर शंगीता सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग एवं नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री गतिशील योजना का अतिरिक्त प्रभार, रीता शांडिल्य सदस्य राजस्व मंडल,पी. दयानंद संचालक आयुष, जनक प्रसाद पाठक विशेष सचिव जल संसाधन विभाग, भीमसिंह कलेक्टर रायगढ़ से सीईओ नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण और अतिरिक्त प्रभार आयुक्त वाणिज्यिक कर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.Chhattisgarh
Chhattisgarh सरकार ने देर रात सत्यनारायण राठौर पंजीक फर्म्स एवं संस्थाएं, मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन के अलावा प्रबंध संचालक वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार, डॉ. प्रियंका शुक्ला कलेक्टर कांकेर जिला, डॉ. तंबोली अय्याज फकीरभाई विशेष सचिव कृषि विभाग के साथ नोडल अधिकारी नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी एवं योधन न्याय योजना, प्रभारी अधिकारी माटीपूजन, संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा सदस्य सचिव नवा मिशन बनाए गए हैं।Chhattisgarh
Boobs को लेकर हर लड़की के मन में आते हैं ये 5 ख्याल, जान कर यकीन करना होगा मुश्किल

सर्वेश्वर भुरे रायपुर कलेक्टर, सौरभ कुमार बिलासपुर
डोमन सिंह बलौदाबाजार कलेक्टर से राजनांदगांव कलेक्टर,सौरभ कुमार रायपुर कलेक्टर से बिलासपुर कलेक्टर, सारांश मित्तर बिलासपुर कलेक्टर से प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवपलमेंट कॉर्पोरेशन, रमेश कुमार शर्मा कलेक्टर कबीरधाम से संचालक समाज कल्याण और संचालक भू-अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार, चंदन कुमार कलेक्टर कांकेर को बस्तर कलेक्टर, सुश्री रानू साहू कोरबा कलेक्टर से कलेक्टर रायगढ़, धर्मेश कुमार साहू आयुक्त गृह निर्माण मंडल को सीईओ रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार बनाया गया हैं.Chhattisgarh
भोसकर विलास संदिपान कलेक्टर बेमेतरा से मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, दीपक सोनी कलेक्टर दंतेवाड़ा को कलेक्टर कोंडागांव, जन्मेजय महोबे कलेक्टर बालोद से कलेक्टर कबीरधाम जिला, संजीव कुमार झा कलेक्टर सरगुजा से कलेक्टर कोरबा, जितेंद्र कुमार शुक्ला कलेक्टर जांजगीर-चांपा से कलेक्टर बेमेतरा जिला, पुष्पेंद्र कुमार मीणा कलेक्टर कोंडागांव से कलेक्टर दुर्ग जिलाडॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे दुर्ग कलेक्टर से रायपुर कलेक्टर, रजत बसंल कलेक्टर बस्तर से कलेक्टर बलौदाबाजार जिला बनाए गए हैं।Chhattisgarh
यह भी देखियें – Esha Gupta समुद्र किनारे टू-पीस पहन बनी जलपरी ,36 की उम्र में बोल्डनेस का लगाया तड़का,देखें
