Thursday, April 25, 2024
HomeNationalflight cancel news:वाराणसी एयरपोर्ट पर हंगामा, flight cancel होने से यात्रियों का...

flight cancel news:वाराणसी एयरपोर्ट पर हंगामा, flight cancel होने से यात्रियों का फूटा गुस्सा, जानिए डिटेल

- Advertisement -

flight cancel news:घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण सोमवार को वाराणसी हवाई अड्डे ( Varanasi Airport ) पर कई उड़ानें रद्द या डायवर्ट की गईं. इसके बाद एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा हुआ. फ्लाइट रद्द होने से काफी संख्या में लोग ( A large number of people ) एयरपोर्ट पर जमा हो गए हैं. दरअसल यह सब खराब मौसम की वजह से हुआ।  कई एयरलाइन कंपनियों ( Airline companies ) ने वाराणसी से आने या जाने वाली फ्लाइट्स को अन्य जगहों पर ( Flights to other places ) डायवर्ट कर दिया है और कुछ ने उड़ानें रद्द कर दी हैं.

- Advertisement -

वाराणसी में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा.  सुबह दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही.इसी के चलते आज दोपहर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमानों की आवाजाही शुरू हो गई. पहली फ्लाइट आज दोपहर 1 बजकर 26 मिनट पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची.विस्तारा ने ट्वीट किया कि वाराणसी हवाईअड्डे पर खराब दृश्यता के कारण मुंबई-वाराणसी की एक उड़ान को रायपुर जबकि दिल्ली-वाराणसी की एक उड़ान को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया. flight cancel news

लैंड (land)करने की अनुमति नहीं मिल रही है

आपको बता दें कि वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट ( Babatpur Airport ) पर शाम को घने कोहरे की वजह से सिर्फ शारजाह के लिए फ्लाइट ही उतर सकी.  दृश्यता कम होने के कारण कई विमानों को हवाई यातायात नियंत्रण से वाराणसी हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं मिल रही है.  घने कोहरे के चलते बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पूरे दिन कोई भी घरेलू उड़ान नहीं उतरी. flight cancel news

12 उड़ानें डायवर्ट, 11 रद्द

प्रदेश में इन दिनों ना केवल कड़ाके की ठंड पड़ रही है बल्कि घना कोहरा भी छाया रहता है कोहरा छाने की वजह से कई उड़ाने रद्द भी करनी पड़ती है अब

वाराणसी की ओर आने वाले 12 विमानों को देश के 12 एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया है.वाराणसी एयरपोर्ट से 11 उड़ानें रद्द की गई हैं.इस असुविधा के चलते वाराणसी एयरपोर्ट ( Varanasi Airport ) पर यात्री दिनभर परेशान रहे. फ्लाइट डिले होने के बाद लोग एयरपोर्ट पर अव्यवस्थाओं के बीच जूझते नजर आए

सोमवार सुबह से एयरपोर्ट पर कोई फ्लाइट नहीं उतरी है

फ्लाइट (flight) के अचानक मोड देने  से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एक सोशल मीडिया( social media) यूजर ने ट्विटर पर इस मुद्दे के बारे में लिखा. यूजर ने लिखा कि उसकी पत्नी और 1 महीने का बच्चा वाराणसी एयरपोर्ट (vanarshi airport) पर फंसा हुआ है.

वाराणसी एयरपोर्ट पर फंसे लोगों ने ट्विटर पर मांगी मदद

सोशल मीडिया( social media)यूजर  ने लिखा, ‘कृपया मेरी पत्नी और 1 महीने के बच्चे की मदद करें, वे वाराणसी एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं.उम्मीद है कि वह आज मुंबई पहुंच जाएगा, मेरे बच्चे को जल्द से जल्द मुंबई (Mumbai)में डॉक्टर ( doctor)से सलाह लेने की जरूरत है.’

पहली फ्लाइट दो घंटे देरी से पहुंची

हैदराबाद से वाराणसी जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट निर्धारित समय सुबह 11:25 के बजाय दो घंटे देरी से 1:26 बजे पहुंची.विमान देर रात एक बजे वाराणसी हवाई अड्डे पर पहुंचा लेकिन दृश्यता कम होने के कारण उसे हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई.ऐसे में विमान 25 मिनट तक हवा में चक्कर लगाता रहा.

मौसम सामान्य होने पर विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा.विमानों की आवाजाही नहीं होने के कारण वाराणसी हवाईअड्डे पर दोपहर तक सन्नाटा पसरा रहा.विमानों से आने वाले यात्रियों के परिजन वहीं बैठे उनका इंतजार कर रहे थे.वहीं, जाने वाले यात्री भी विमान के आने का इंतजार कर रहे थे.

flight cancel news:वाराणसी एयरपोर्ट पर हंगामा, flight cancel होने से यात्रियों का फूटा गुस्सा, जानिए डिटेल
photo by me

यह भी पढ़े — singrauli crime news:चीखती रही, छोड़ने की भीख मांगती रही लेकिन दरिंदा दरिंदगी करता रहा, अब भागता फिर रहा !

यह भी पढ़े — uorfi javed: पठान विवाद में कूद पड़ी उर्फी जावेद, भगवा कलर में हुस्न का बिखेरा जलवा

यह भी पढ़े — Actresses Copies Urfi Javed Style: ऊर्फी की सक्सेस देख टॉप की हीरोइनें कर रही साजिश,

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular