cg news: रायपुर. मुंबई दिल्ली की तर्ज पर एटीसी टावर ( ATC Tower ) से हाईटेक हो रहा है. रायपुर का एयरपोर्ट ( Raipur Airport ) जहां फाइटर प्लेन भी लैंड ( fighter plane also land ) होगा. बताया जाता है कि इसकी तैयारी काफी तेजी से की जा रही है.
बताया जाता है कि दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के रायपुर में एयरपोर्ट ( Airport in Raipur, Chhattisgarh ) का कार्य तेजी से चल रहा है. यहां पर इंटरनेशनल उढाने भी भरी जाएंगी कहा तो यह भी जा रहा है. कि यहां से नहीं एटीसी टावर लग जाने से बड़े बड़े विमानों की लैंडिंग की जाएगी. इसके अलावा यहां से सेना के कार्गो और फाइटर प्लेन के अलावा जंबो विमान ( Jumbo aircraft apart from fighter plane ) भी रायपुर मैं लैंड करेंगे जिसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ( Will land in Raipur for which CM Bhupesh Baghel ) भी काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं.
बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री इस एयरपोर्ट को लेकर काफी सक्रिय बने हुए हैं और लगातार एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं. इसके अलावा प्रतिदिन मानिटरिंग हो रही है. ताकि छत्तीसगढ़ का रायपुर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में शामिल हो सके और दिल्ली मुंबई की तर्ज पर यह भी हाईटेक हो सके. cg news
कहां जा रहा है कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल के नए एटीसी टावर की शुरुआत हो चुकी है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के लिए यह सबसे बड़ी सौगात मानी जा रही है. क्योंकि एटीसी टावर हो जाने से छत्तीसगढ़ का नाम फिर एक बार सुर्खियों में आ जाएगा. cg news
कहां जा रहा है कि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट ( Swami Vivekananda Airport ) को लेकर सरकार भी काफी सक्रिय दिखाई दे रही है बताया जाता है कि 360 डिग्री का ब्यू एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यह संकेत दिया है. कि इस तरीके की अगर सुरक्षा पर ध्यान दिया जाएगा तो सबसे बेहतर है औरा परियों को इससे सुरक्षा प्रदान होगी. कहा यह भी जा रहा है कि एटीसी टावर रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग तकरीबन 40 मीटर ऊंचा ( terminal building about 40 meters high ) है. बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से दिमाग की थी.जहां केंद्रीय मंत्री ने इस पर सहमति देते हैं कहा था कि यह अच्छा बेहतर कार्य है. cg news
