CG CRIME NEWS : हर बेटी अपने पिता की परी ( your father’s angel ) होती है. वह अपने पिता की इतनी ( father’s so ) करीब होती है. कि वह अपने हर दुख उनसे बयां कर पाती है. यह कहे कि वह खुद को सबसे अधिक सुरक्षित अपने पिता के पास महसूस करती है. लेकिन आज हम ( why we today ) एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे. जिसे सुनकर आपको यकीन करना मुश्किल होगा. लेकिन यह 100 फ़ीसदी सही है. यहां एक कलयुगी पिता ( Kalyugi father ) ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी है.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस ने 2019 के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बेटी की हत्या कोई और नहीं बल्कि उसका पिता ही किया था. वजह सिर्फ इतना ही की बेटी मोबाइल से किसी से बात करती थी. इसी शक के आधार पर पिता ने बेटी की हत्या करते हुए फांसी के फंदे में झूला दिया था. पुलिस ने खुलासे में यह भी बताया है. कि पिता बेटी को मना करता था. कि मोबाइल से बात मत किया करो. लेकिन बेटी बात करने से नहीं मानती थी. जिससे गुस्से में आकर पिता ने बेटी की हत्या करने के बाद उसके गले में रस्सी का फंदा डालकर फांसी पर झूला दिया. CG CRIME NEWS
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि यह घटना वर्ष 2019 21 अगस्त की है. जहां प्रार्थी फरियादी सोनधर नाग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी अंजू नाग ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली है. पुलिस ने एक लड़की से जुड़ा मामला होने के कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए मर्ग कायम कर मामले की पतासाजी में जुट गई थी. बीते 2019 का मामला लंबित होने के चलते पुलिस भी खात्मा लगाने के चक्कर में दिन रात मेहनत करते हुए पतासाजी में लग गई थी. पुलिस ने कई संदेही वह से भी पूछताछ किया था. लेकिन सुराग नहीं चल पा रहा था. आखिरकार पुलिस ने मृतिका के पिता से कड़ी पूछ ताछ की तो आखिर का पिता नर्मी में आ गया गुमराह करते करते हत्या करना कबूल किया. CG CRIME NEWS
पुलिस को आरोपी पिता ने बताया कि बेटी मोबाइल पर हमेशा बात करती थी. मना करने के बाद भी वह नहीं मानती थी. जिसके चलते पिता और बेटी में आए दिन बाद भी बात बढ़ता रहता था और 20 अगस्त 2019 को पिता और बेटी में काफी विवाद हुआ था. जिसके चलते आरोपी पिता ने आपा खो दिया और बेटी की हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या बनाने के लिए बेटी को फांसी पर झूला दिया. आखिरकार पुलिस ने ( finally the police ) सुराग लगाते लगाते पिता को ही आरोपी बना दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. CG CRIME NEWS