Saturday, April 13, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaCentral minister Nitin Gadkari : मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी सुरंग का नितिन...

Central minister Nitin Gadkari : मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी सुरंग का नितिन गडकरी करेंगे लोकार्पण, कम हो जाएगी रीवा सीधी की दूरी

- Advertisement -

Central minister Nitin Gadkari : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और mp के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टनल (tunnel) का करेंगे लोकार्पण. रीवा-सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर एक हजार चार करोड़ रुपये की लागत से 2.82 लंबी सुरंग (surang) का निर्माण किया गया है. सिद्धि प्रधान जन सेवा अभियान के तहत साहित्य प्राप्तकर्ताओं के पावती पत्र (paawati patra) प्रकाशित किए जाएंगे.

- Advertisement -

Central minister Nitin Gadkari : मध्य प्रदेश की सबसे लंबी सड़क सुरंग का आज लोकार्पण, रीवा और सीधी के बीच सात घंटे का कार्यक्रम होगा.

भोपाल (राज्य ब्यूरो)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को रीवा-सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहनिया स्टेशन पर 1400 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 2.82 किलोमीटर लंबी सुरंग का लोकार्पण किया जायेगा. रीवा और सीधी के बीच सात किलोमीटर का फासला होगा. इस दौरान सात सड़क योजनाओं के शिलान्यास पर 4 हजार 443 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

प्रधानमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में प्रमुख जनसेवा कार्यक्रमों और सड़क परियोजनाओं के कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे. वे सीधी, सिंगरौली, सतना और रीवा के कलेक्टरों को दी गई पंचायतों में कार्यक्रम संचालित करेंगे और हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र का प्रकाशन कराएंगे. Central minister Nitin Gadkari

लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 18 दिसंबर 2018 से रोड टनलिंग का काम शुरू हो गया है. इसे मार्च 2023 में पूरा होना था लेकिन इसे पहले ही पूरा कर लिया गया हैं. छह-लेन की सड़क के लिए, आपके पास सात तरफ से जुड़ने के लिए अंडरपास होते हैं जिन्हें एक कार आसानी से देख सकती है. सुरंग के साथ-साथ घाटी से चुरहट तक 15.7 किलोमीटर लंबी फोरलेन बाइपास सड़क भी बनाई गई है. Central minister Nitin Gadkari


रीवा की ओर के पहले बिंदु पर रीवा का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित है. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नितिन गडकरी नागपुर से रीवा एयरपोर्ट आएंगे और यहां से सीधे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. बाइपास की निगरानी किया जायेगा? इसके बाद सुरंग का लोकार्पण किया जायेगा. Central minister Nitin Gadkari

कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य के जनरल बीके सिंह, खाद्य आपूर्तिकर्ता बिसाहुल सिंह, वन मंत्री डॉ. विजय शाह, ग्रामीण विकास एवं उच्च वर्ग कल्याण राज्य मंत्री रामेलावन पटेल, जन विकास राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, प्रदेश सदस्य अजय प्रताप सिंह व रजनी पटेल, रीवा से लोकसभा सदस्य जनार्दन मिश्रा, सिद्धिमान से सांसद रीति पाठक, सतना से गणेश गण सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक राजेंद्र शुक्ल सहित अन्य विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद हैं. Central minister Nitin Gadkari

यह भी पढ़े — Singrauli News: अवैध रुप से संचालित क्लिनिको पर झोलाछाप कर रहे उपचार, कार्यवाही करने से कतरा रहा महकमा

यह भी पढ़े — Singrauli news – कांग्रेस का हिमाचल प्रदेश की जीत पर सिंगरौली में मना जश्र, बांटी मिठाईयां,लगाए नारे

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular