Thursday, April 11, 2024
HomeBollyWoodBridal Outfits : दुल्‍हन पहन सकती है शादी के फेरों के लिए...

Bridal Outfits : दुल्‍हन पहन सकती है शादी के फेरों के लिए ये डिजाइनर आउटफिट्स , दिखेंगी अप्सरा

- Advertisement -
- Advertisement -

Bridal Outfits : desk report – यदि आप अपने शादी समारोह (wedding ceremony) के दौरान सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो इस लेख में हम आपको कुछ नवीनतम पीले लहंगे डिज़ाइन (lehenga design) दिखाएंगे जिन्हें आप फिर से बना सकते हैं।

Bridal Outfits : हिंदू शादी (hindu wedding) में एक नहीं, बल्कि कई रस्में होती हैं। इन रस्मों में सबसे अहम है फेरा रस्म। 7 फेरे लेने के बाद ही दूल्हा-दुल्हन (groom bride) परिणय सूत्र में बंधते हैं। दूल्हा-दुल्हन को नहीं पता कि इस इवेंट को कैसे खास बनाया जाए। अब यह रस्म फैशन के मामले में काफी लोकप्रिय हो रही है।

दरअसल, फेरे के दौरान पीला रंग पहना जाता है। वैसे तो आजकल सेलेब्रिटी अपनी शादी की पोशाक के सात फेरे ही पहनते हैं, अगर शादी रीति के अनुसार की जाती है, तो पीला कपड़ा लड़की के मामा के घर से आता है और उन्ही कपड़ो को पहनकर दुल्हन सात फेरे लेती है। Bridal Outfits

दुल्हन पीले रंग की साड़ी या लहंगा पहनकर मंडप में बैठती है और फेरे की रस्म भी इसी कपड़ों में की जाती है। ऐसे में जहां दुल्हनें शादी के हर समारोह में डिजाइनर ड्रेस में दिखना चाहती हैं, वैसे ही अब दुल्हनें भी इस मौके पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं. तो आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी डिज़ाइनर ड्रेसेस दिखाने जा रहे हैं जिन्हें एक दुल्हन शादी समारोह के लिए चुन सकती है।

Bridal Outfits : दुल्‍हन पहन सकती है शादी के फेरों के लिए ये डिजाइनर आउटफिट्स , दिखेंगी अप्सरा
photo by google

चिकनकारी लहंगा 

1- चिकनकारी का काम इन दिनों हमारी महिलाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है। चिकनकारी का काम आपको सिर्फ कुर्तियों और साड़ियों पर ही नहीं बल्कि अब लहंगे पर भी देखने को मिलता है। आप अपने फेरे के लिए चिकनकारी लहंगा पहन सकती हैं
2- आपको बता दें कि चिकनकारी वर्क बहुत ही यूनिक होता है इसलिए आप चिकनकारी वर्क वाला लहंगा काफी महंगा मिल सकता हैं। लेकिन अब चिकनकारी में भी मशीन का काम हो गया है और इसका पता लगाना मुश्किल है. यह हाथ से बनी चिकनकारी जितनी खूबसूरत है।
3- आप इस रस्म में पीले रंग का लहंगा भी पहन सकती हैं या पीले रंग के साथ किसी भी अच्छे कॉम्बिनेशन वाले रंग का दुपट्टा कैरी कर इस रस्म को अंजाम दे सकती हैं।

Bridal Outfits : दुल्‍हन पहन सकती है शादी के फेरों के लिए ये डिजाइनर आउटफिट्स , दिखेंगी अप्सरा
photo by google

प्रिंटेड लहंगा 

1- प्रिंटेड लहंगे भी इन दिनों काफी चलन में हैं और इस तरह के लहंगों को आप शादियों जैसे इवेंट्स में कैरी कर सकती हैं। अगर आप ट्रेडिशनल लुक वाला लहंगा नहीं कैरी करना चाहती हैं तो प्रिंटेड येलो लहंगा कैरी कर सकती हैं।
2- इस लहंगे के साथ आप डिजाइनर चोली और दुपट्टा कैरी कर सकती हैं, साथ ही अगर आप इसे और भी स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक देना चाहती हैं तो लहंगे के साथ जैकेट या लॉन्ग श्रग पहनें।
3- प्रिंटेड लहंगों में आपको हैवी और लाइट दोनों तरह के डिजाइनर लहंगे मिल जाएंगे। आपको यह तय करना होगा कि आप इस इवेंट के लिए किस तरह का लहंगा पहनना चाहती हैं।

Bridal Outfits : दुल्‍हन पहन सकती है शादी के फेरों के लिए ये डिजाइनर आउटफिट्स , दिखेंगी अप्सरा
photo by google

लाइटवेट लहंगा 

1- इन दिनों शिफॉन और जॉर्जेट के कपड़े के लहंगे भी चलन में हैं और इन्हें बिना सिलाई के बनाया जाता है। इस तरह के लहंगों का कोई वजन नहीं होता है और ये इस अवसर के लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
2- ऐसे लहंगे आप बाजार से खरीद सकते हैं और किसी अच्छे स्थानीय डिजाइनर से इन्हें फिर से बनवा सकते हैं। हालांकि आप सिल्क के लहंगों को लाइटवेट लहंगों में भी कैरी कर सकती हैं।
3- कुछ ड्रेसेस आपको को-ऑर्ड स्टाइल में भी मिल जाएंगी जो इंडो वेस्टर्न दिखेंगी और दुपट्टे के साथ कैरी करके आप एक अच्छा ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं।

Bridal Outfits : दुल्‍हन पहन सकती है शादी के फेरों के लिए ये डिजाइनर आउटफिट्स , दिखेंगी अप्सरा
photo by google

हैवी लहंगा 

1- हैवी लहंगों में आपको एंब्रॉयडरी और गोटावर्क वाले लहंगे मिल जाएंगे। इतना ही नहीं सीक्वेंस वाले लहंगे भी इन दिनों ट्रेंड में हैं। इस तरह के लहंगे को आप फेरे के दौरान भी कैरी कर सकती हैं।
2- इस तरह के लहंगे आपको कलीदार या फिश कट स्टाइल में मिल सकते हैं। आपको तय करना है कि आप फेरे के दौरान लहंगे में कितना कंफर्टेबल महसूस करती हैं।
3- इन लहंगों के साथ आप मैचिंग दुपट्टा या रेड दुपट्टा कैरी कर परफेक्ट ब्राइडल लुक पा सकती हैं.

उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बताएं और हमारी वेबसाइट विंध्य न्यूज़ से जुड़े रहें।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular