Wednesday, April 24, 2024
HomeBusinessBralette Sharara Suit : पार्टी में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना चाहती है...

Bralette Sharara Suit : पार्टी में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना चाहती है तो ट्राई करे ये ब्रालेट शरारा सूट

- Advertisement -

Bralette Sharara Suit : पार्टी (party) में क्लासी लुक (classi look) चाहिए तो ट्राई (try) करें ब्रालेट शरारा सूट,जब पार्टियों में एथनिक वियर  (ethnic wear)पहनने की बात आती है तो साड़ी के अलावा महिलाएं सूट (वीमेन डुइट) पहनना भी पसंद करती हैं।  वैसे तो सूट में कई विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन शरारा सूट का अपना एक अलग ही आकर्षण है।

- Advertisement -

ब्रालेट शरारा सूट : अगर आपने पार्टी में ब्रालेट शरारा सूट पहना है तो आप इसके साथ इन एक्सेसरीज को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं।  खासकर शरारा सूट आपको एक परफेक्ट पार्टी लुक देता है।

कुछ समय पहले तक महिलाएं शरारा सूट के साथ शरारा के साथ शॉर्ट कुर्तियां भी स्टाइल करती थीं।  लेकिन अब कुर्ती की जगह ब्रालेट पहनने का चलन काफी बढ़ गया है. Bralette Sharara Suit

यह आपके एथनिक लुक को इंडो-वेस्टर्न टच देता है।  इतना ही नहीं आप ब्रालेट के साथ लॉन्ग या शॉर्ट जैकेट से भी अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।

 ब्रालेट शरारा सूट : झुमके पहनें

Bralette Sharara Suit : पार्टी में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना चाहती है तो ट्राई करे ये ब्रालेट शरारा सूट
photo by google

अगर आप ब्रालेट शरारा सूट पहन रही हैं और नेकपीस को स्किप करना चाहती हैं तो ईयररिंग्स को भी स्टाइल कर सकती हैं।खासतौर पर गोल्डन कलर (golden color) के झुमके पहनकर आप अपने पार्टी लुक (party look) को पूरा कर सकती हैं।  टू लेयर टू थ्री लेयर स्टाइल( two layer three layer style)(टू थ्री लेयर स्टाइल) ईयररिंग्स आजकल बाजार में उपलब्ध हैं

और इन ईयरिंग्स को आप अपने आउटफिट और पसंद के अनुसार पहन सकती हैं।  अगर आपने भारी झुमके पहने हैं,इसलिए आप नेकपीस को छोड़कर सिर्फ चूड़ियों को ही स्टाइल कर सकती हैं।  लेकिन आपको एक्सेसरीज पर भी ध्यान देने की जरूरत है. Bralette Sharara Suit

तो आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी एक्सेसरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें आप ब्रालेट शरारा सूट के साथ स्टाइल (style)कर सकती हैं-

ब्रालेट शरारा सूट (bralett sharara shut): ब्रालेट पहनें

Bralette Sharara Suit : पार्टी में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना चाहती है तो ट्राई करे ये ब्रालेट शरारा सूट
photo by google

चोकर कभी भी ब्रालेट के साथ सूट को स्टाइल करने से नहीं चूकता।  वास्तव में, एथनिक वियर के साथ चोकर्स बहुत अच्छे लगते हैं।वहीं अगर आप ब्रालेट पहन रही हैं तो आप नेकलाइन के साथ काफी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।  चोकर इस लुक में आपके स्टाइल को पूरा करता है।

आप लाइट कलर के चोकर से लेकर हैवी चोकर तक पहन सकती हैं।  अगर आप चोकर पहन रही हैं तो ईयररिंग्स लुक (earrings look) को लाइट( light) रख सकते हैं।

ब्रालेट शरारा सूट (bralett sharara shut): डायमंड नेकपीस( diamond neckpiece) पहनें

Bralette Sharara Suit : पार्टी में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना चाहती है तो ट्राई करे ये ब्रालेट शरारा सूट
photo by google

डायमंड नेकपीस के साथ ब्रालेट शरारा सूट आपको क्लासी लुक( classic look) देता है।  अगर आप उन महिलाओं में से एक हैं जिन्हें मिनिमल और एलिगेंट एक्सेसरीज कैरी (accessories carry) करना पसंद है,तो आप डायमंड नेकपीस( diamond neckpiece)को अपने लुक (look) का हिस्सा बना सकती हैं।  डायमंड नेकपीस  (diamond neckpiece)की खास बात यह है कि इसे आप किसी भी कलर के ब्रैलेट सूट के साथ आसानी से पहन सकती हैं।एक्सेसरीज में आप अपने लुक को पूरा करने के लिए मैचिंग ईयररिंग्स( matching earing) शामिल कर सकती हैं।

ब्रालेट शरारा सूट  🙁 Bralett sharara shut)बड़े गहनों के साथ पहनें

Bralette Sharara Suit : पार्टी में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना चाहती है तो ट्राई करे ये ब्रालेट शरारा सूट
photo by google

आमतौर पर महिलाएं लॉन्ग नेकपीस( long neckpiece) (महिलाओं का लॉन्ग नेकपीस) पहनना पसंद करती हैं।  लेकिन अगर आप एक यूनिक लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो बड़े स्टड्स पहनना एक अच्छा आईडिया है।

 इसे आप जेमस्टोन स्टड्स के साथ पेयर कर अपने लुक को खास बना सकती हैं।  इसमें आप अपने ब्रालेट शरारा सूट के रंग के अनुसार रत्न के रंग का चयन कर सकते हैं।अगर आप बिना नेकपीस( neckpiece) के सिर्फ स्टड स्टाइलिंग  (stud styling)करती हैं तो अपनी आंखों पर विंग्ड लाइनर लगाएं. Bralette Sharara Suit

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular