Friday, March 29, 2024
HomeBollyWoodBollywood industry: ब्लैकमेल शोषण और धमकियां, इंडस्ट्री के नंगे नाच से उठाया...

Bollywood industry: ब्लैकमेल शोषण और धमकियां, इंडस्ट्री के नंगे नाच से उठाया पर्दा! बोली – यहां कास्टिंग काउच बहुत …

- Advertisement -

Bollywood industry: बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में नई एक्ट्रेसों सरवाइव करना बहुत ही मुश्किल है. यहां एक्ट्रेसेस(actresses) घटिया काम करने का दबाव बनाया जाता है. अब रौशनी श्रीवास्तव(shrivastava) ने बॉलीवुड (bollywood) के काले सच से पर्दा उठाया है. यहां कास्टिंग काउच ग्रुपिज़्म है. एक्टर को कई बार फाइनेंसियल प्रॉब्लम डिप्रेशन(depression) जैसी परिस्थितियों से दो-चार होना पड़ता है एक्ट्रेस ने कहा कि कैरियर की शुरुआती दौर पर उन्होंने काफी मेहनत (mehnat) किया है.

- Advertisement -

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच नया नहीं है। कई अभिनेत्रियां इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि वह कास्टिंग काउच की शिकार रही हैं.यह ग्लैमर की चकाचौंध से भरे बॉलीवुड का काला सच है. जिसमें एक्ट्रेसेज को इस तरीके के घटिया काम मजबूरी में करने पड़ते हैं, जिनके लिए वह बिल्कुल तैयार नहीं होती. कई अभिनेत्रियां अच्छी फिल्में हाथ से निकल जाने के डर से इसके लिए तैयार हो जाती हैं तो कई कास्टिंग काउच का खुलकर विरोध करती हैं. Bollywood industry

बता दें कि टीवी एक्ट्रेस रोशनी श्रीवास्तव ने ना केवल एक्टिंग के साथ बल्कि सिंगिंग में अपना कैरियर बनाया. रोशनी को पहचान उनके शो रघुकुल रीत सदा चली आई के लिए जाना जाता है. लेकिन रोशनी के लिए मनोरंजन इंडस्ट्री में सरवाइव करना इतना आसान नहीं था. उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा अब रोशनी इंडस्ट्री के काले सच से पर्दा उठाया है. जिसके बाद बॉलीवुड के कई नामी गिरामी लोगों की सांसें अटक गई है. Bollywood industry

एक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में रोशनी ने बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सरवाइव करना बड़ा मुश्किल है यहां कास्टिंग काउच ग्रुपिज्म है. एक एक्टर को कई बार फाइनेंशियल क्राइसिस डिप्रेशन जैसी चीजों का भी सामना करना पड़ता है. उन्होंने आगे बताया कि शुरुआती दौर में काफी स्ट्रगल करना पड़ा. मैंने शोषण और धमकियों का भी सामना किया है. कई बार मुझे मानसिक रूप से परेशान किया गया और ब्लैकमेल किया गया क्योंकि मैं सही लोगों से नहीं मिल रही थी. अगर कोई फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है तो उसे इसका सामना करना ही पड़ेगा. बॉलीवुड में सफाई के लिए गॉडफादर होना बहुत जरूरी है. Bollywood industry

एक्ट्रेस रोशनी श्रीवास्तव ने कहा कि मैं उन लोगों की शुक्रगुजार हूं जिन लोगों ने मुझे बिना किसी कंडीशन के काम दिया और मुझे सपोर्ट किया मुझे याद है कि मैंने जब 100 ऑडिशन दिए. उनमें से सिर्फ 20 लोगों ने ही मुझे बिना किसी कंडीशन के अच्छा काम दिया. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में सबसे बड़ा स्ट्रगल यह है कि आप सही लोगों की पहचान कर सकें जो एक्ट्रेस के काम में यकीन रखते हैं. उन पर किसी तरह की कंडीशन नहीं लगाती हूं. यहां लोग अपना ही एक ग्रुप बना लेते हैं और ग्रुप के साथ ही लोग काम करते हैं.हर किसी को यह समझना होगा कि वह किस तरह के ग्रुप का हिस्सा है. Bollywood industry

अभिनेत्री रोशनी श्रीवास्तव बताते भाबुक खो गई और कहा कि यहां किस्मत भी काम करता है. मैं इस बात से इंकार नहीं करती हूं. लक आपको सही लोगों से मिलवा सकता है और आपका सामान सिट आपको काम तक ले जाता है. फाइनेंस क्राइस्ट के बारे में रोने कहा कि मुझे लगता है. एक एक्टर की जिंदगी में हमेशा कई समस्याएं होती है. चाहे आर्थिक हो या फिर मानसिक मेरी बात करें तो मैं काफी लकी थी मुझें अच्छे लोगों से मिली जिन्होंने मुझे काम और पैसा दोनों ने दिए. Bollywood industry

यह भी पढ़ें — Film Pathan पर बवाल  : MP के बाद अब UP में  दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़े पहन कर बोल्ड सीन देने पर हंगामा 

यह भी पढ़ें — Urfi Jawed: अतरंगी ड्रेस पहन उर्फी जावेद हुईं बुरी तरह से जख्मी, ऐसी हुई हालत

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular