Sunday, April 14, 2024
HomeNationalBloomberg billianeries index: अंबानी-टाटा नहीं बजा अड़ानी का डंका, 1 मिनट में...

Bloomberg billianeries index: अंबानी-टाटा नहीं बजा अड़ानी का डंका, 1 मिनट में गौतम अड़ानी कि कमाई जानकर यकीन करना होगा मुश्किल

- Advertisement -

Bloomberg billianeries index : संपत्ति के मामले में अंबानी (ambani) टाटा नहीं बल्कि गौतम अड़ानी(gautam adani) का ढंका बजा है उन्होंने मुकेश अंबानी और रतन टाटा (ratan tata) जैसे बिजनेस (business) टायकून कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. गौतम अडानी की 1 मिनट की कमाई सुनकर आपको यकीन करना मुश्किल होगा.

- Advertisement -

Bloomberg billianeries index : एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडा़नी बिजनेस टायकून कमाई के मामले में टाटा और अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है.Bloomberg billianeries index जो दुनिया के 500 अमीर लोगों की सूची जारी किया है जिसमें साल 2022 में अदानी की नेटवर्क में 49 बिलियन डालर से ज्यादा वृद्धि देखने को मिला है. इस सूची में सबसे नीचे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हैं जिनकी कुल नेटवर्थ में सिर्फ 115 अरब डालर से ज्यादा की कमी देखने को मिली है. इस साल में गौतम अडानी की कंपनी अदानी पावर सबसे ज्यादा 198.42 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है वही अडानी इंटरप्राइजेज ने 139.28 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है जबकि अदानी विल्मर ने 13.05 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है.

Bloomberg billianeries index : गौतम अडा़नी आज एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति बन गए हैं अदानी ग्रुप के शेयरों में तूफानी उछाल की वजह से अरबपति गौतम अडानी साल के अंतिम महीने में वह दुनिया भर के तीसरे सबसे अमीर उद्योगपति बन गए हैं. साल 2022 में वह दुनिया के दूसरे अरबपतियों की तुलना में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप बिजनेसमैन बन गए हैं हैरानी इस बात की है कि यह कारनामा ना तो रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी कर सके और ना ही देश के सबसे बड़े ग्रुप के मालिक रतन टाटा कर सके चलिए आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया के अरबपतियों में गौतम अडानी की नेटवर्क में कितनी वृद्धि हुई.

बता दें कि Bloomberg billianeries index ने दुनिया के 500 अमीर लोगों की रैंकिंग करता है वह रैंकिंग में अदानी के नेटवर्क में 49 बिलियन डालर से ज्यादा की वृद्धि देखने को मिली है. सूची में 126 बिलियन डालर की अनुमानित संपत्ति के साथ अहमदाबाद के 60 वर्ष उद्योगपति अदानी अमीरों की लिस्ट में मस्क ( 155 विलियन डॉलर) और फ्रांसीसी रईश रिटेल किंग बर्नार्ड अरनॉल्ट (162 बिलियन डॉलर) से पीछे हैं. पिछले 1 साल की बात करें तो अदानी ग्रुप का टोटल मार्केट कैंप भी 2021 के 9.6  लाख करोड़ रुपए की तुलना में मीट दिसंबर के करीब 2 गुना होकर 18.6 लाख हो गया है. Bloomberg billianeries index

अदानी ने हाल ही में मीडिया और सीमेंट जैसे उद्योगों में अपना शेयर बढ़ाकर अधिग्रहण किया है तो वहीं कोल टू एडिबल आयल ग्रुप अब मीडिया ब्रॉडकास्ट एनडीटीवी के अधिग्रहण को पूरा करने के अंतिम दौर पर हैं. इससे पहले उन्होंने इसी साल अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट को खरीदा और भारत की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक बन गए. वह इस साल की बात करे तो अदानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल रहा जिसके चलते निवेशकों को शानदार रिटर्न भी दिया गया. Bloomberg billianeries index

यह भी पढ़ें — Gautam Adani: 1998 में गौतम अडानी का हुआ था अपहरण! यह था पूरा मामला

यह भी पढ़ें — Gautam Adani Earning Breakup: अडानी हर रोज कमाते हैं 1000 करोड़ रुपये, जानिए कहां से आता रुपया !

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular