Saturday, April 13, 2024
HomeMadhya PradeshBJP- Congress party's के दो नेत्रियो की प्रतिष्ठा दांव पर,जिला पंचायत सदस्य...

BJP- Congress party’s के दो नेत्रियो की प्रतिष्ठा दांव पर,जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 10  से आजमा रही भाग्य, पंचायत चुनाव हुआ दिलचस्प

- Advertisement -

BJP- Congress party’s reputation at stake, District Panchayat member is trying luck from ward number 10, Panchayat election is interesting

- Advertisement -

 

BJP- Congress party’s reputation at stake : सिंगरौली 2 जुलाई। सिंगरौली जिले के जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 10 कुलकवार वार्ड से भाजपा नेत्री व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है ।  जिला पंचायत अध्यक्ष का ख्वाब देख रहीं दोनों नेत्रियो इन दिनों अनारक्षित वार्ड क्रमांक 10 में जमकर प्रचार-प्रसार कर रही है । इस वार्ड के चुनाव को भाजपा जिला मंत्री की पत्नी ने मुकाबले प्रवेन्द्र धर की अर्चना धर द्विवेदी व नागेंद्र सिंह की पत्नी अर्चना सिंह ने दिलचस्प बना दिया है। जहां 8 जुलाई को पंचायत के तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव संपन्न होगा ।BJP- Congress party’s

 दरअसल चितरंगी जनपद पंचायत क्षेत्र के जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 कुल्कवार अनारक्षित महिला के लिए है। इस वार्ड में जिला पंचायत सदस्य बनाने के लिए 14 प्रत्याशी अपना अपना भाग्य आजमा रहे है । इन प्रत्याशियो में से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सिंह एवं पूर्व विषयक सरस्वती सिंह भी चुनावी आखडे में है । उनका कहना है कि यदि चुनाव जीती तो जिला पंचायत अध्यक्ष हो सकता है । इसी उद्देश्य के साथ भाजपा व कांग्रेस के दोनों नेत्रियो ने अनारक्षित महिला वार्ड को चुना है। BJP- Congress party’s

अनारक्षित महिला सीट में चुनाव मैदान में आने के बाद क्षेत्र के मतदाताओ में भरी नाराजगी दिख रही ह। वही इन दोनों नेत्रियो कि प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है । यहाँ मुख्य मुकाबला भाजपा के वरिष्ट नेता गुरु शीतला धर द्विवेदी एवं भाजपा जिला महामंत्री प्रवेद्र धर की पत्नी अर्चना एवं कर्सर व्यवसायी नागेन्द्र प्रताप सिंह की पत्नी अर्चना सिंह के मध्य बताया जा रही है । किन्तु यह मुकाबला चतुश्कोनिया  है । कुल्कवार जिला पंचायत वार्ड से अगला सदस्य कौन निर्वाचित होगा इसका फैसला 8 को हो जायेगा । फि लहाल कुलाकवर पूरे क्जिले का सबसे हाई प्रोफाइल वार्ड बना हुआ है । जिले के सभी राजनैतिक डालो के नेताओ की निगाहे इसी वार्ड पर टिकी हुई है ।BJP- Congress party’s

अर्चना द्वय ने बिगाड़ा समीकरण 

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 10 कुलकवार अनारक्षित महिला सीट में अर्चना द्वय ने भाजपा और कांग्रेस के दोनों नेत्रियो का पूरा राजनैतिक समीकरण बिगाड़ दिया है । अर्चना प्रवेन्द्र धर को जहा सामाजिक क्षेत्र में लगातार सक्रीय होने का लाभ मिलता दिख रहा है।  वही अर्चना नागेन्द्र सिंह ने भी अचनाक चुनाव मैदान में कूदकर पूरे गणित को बिगाड दिया है ।  आरोप लगाया जा रहे कि भाजपा कांग्रेस की उक्त दोनों नेत्रियो के परिवार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते आ रहे किन्तु बगदरा क्षेत्र का समुचित विकास करने में नाकाम रहे । BJP- Congress party’s

प्रचार-प्रसार के दौरान प्रत्याशी राधा सिंह व सरस्वती सिंह को मतदाताओ के कूप भाजन का शिकार होना पड़ रहा है । बगदारा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पेयजल बिजली और सड़क है जहा की 25 फीसदी आबादी जलसंकट ,बिजली और सड़क की समस्या से जूझ रही है । अन्य प्रत्याशी आरोप लगा रहे की करीब 45 वर्षों से इन्ही दोनों व्यक्तियो के परिवार ने राज किया है और अभी भी कर रहे है । क्षेत्र के विकास में अब-तक कमी क्यों रह गयी इसका कोई जवाब भाजपा नेत्री राधा सिंह एवं पूर्व विधायक सरस्वती सिंह के पास नहीं है ।BJP- Congress party’s

यह भी पढ़े – Singrauli में CM का रोड शो: शिवराज की हुँकार दी कई सौगात, बोंले -अब हिंदी में मेडिकल की होगी पढ़ाई, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

BJP- Congress party's के दो नेत्रियो की प्रतिष्ठा दांव पर,जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 10  से आजमा रही भाग्य, पंचायत चुनाव हुआ दिलचस्प
photo by google

रुझान में राय सिंह ,सोनम सिंह ,सत्यवती सिंह व घनश्याम आगे 

देवसर विधान सभा के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में मतदान के बाद हुई गणना में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चार प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंदियों से आगे चल रहे है।  मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 6 से राय सिंह गोंगपा , वार्ड न.7 से सोनम सिंह कांग्रेस पार्टी , वार्ड न. 8 से सत्यवती सिंह व वार्ड न.9 से घनश्याम पाठक भाजपा समर्थित रुझानो आगे चल रहे है । वही सोनम सिंह पिता तिलकराज सिंह की बेटी अपने प्रतिद्वंदी से बीस हजार मतों से आगे चल रही है । चुनावो के नतीजो की अधिकारिक घोषणा चौदह जुलाई को होगी  ।BJP- Congress party’s

25 साल के उम्र में  प्रधान बने शुभम राठिया

क्षेत्र की ग्राम पंचायत झारा से इस बार शिक्षक गंगोत्री प्रसाद राठिया के 25 वर्षीय युवा बेेटे शुभम राठिया को मतदाताओं ने अपना ग्राम प्रधान चुना है। संभावना है कि  इस बार के पंचायत चुनाव में देवसर ब्लॉक से सबसे कम उम्र का प्रधान बनने का एक रिकॉर्ड भी इन्होंने ही बनाया है। जीत की जिम्मेदारी और रिकॉर्ड की अहमियत को भी इस युवा ने बखूबी समझा और यूथ की नई परिभाषा गढ़ी। BJP- Congress party’s

कहते हैं कि नया भारत तो युवाओं को ही तैयार करना है। इसी सोच के साथ शुभम  ने अपनी ग्राम पंचायत को विकासशील बनाने के लिए चुनाव लडऩे का मन बनाया तो न सिर्फ उन्हें गांव के युवाओं का साथ मिला बल्कि हर वर्ग हर समाज के सभी लोगों ने अभिभावक बतौर उन्हें अपना पूरा आशीर्वाद दिया।BJP- Congress party’s

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular