Bharat Jodo Yatra: सीधी 11 नवम्बर, 2022 — मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह(ajay singh) ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष(National President) राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कन्याकुमारी(kanyakumari) से कश्मीर तक चल रही भारत जोड़ो यात्रा(India Jodo Yatra) को आजादी की दूसरी लड़ाई बताते हुए कहा की पहली लड़ाई अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी गई थी और दूसरी लड़ाई उन लोगों के खिलाफ लड़ी जा रही है जो सत्ता (Power) में बने रहने के लिए देश मे धर्म और जाति(religion and caste) के नाम पर नफरत फैलाकर इस देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.
Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए सिंगरौली से चली उप यात्रा में सतना जिले के रामपुर बघेलान से शामिल हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने एक चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश के लिए कुर्बानी दी है. देश में नफरत के बीज बोकर सत्ता में काबिज लोगों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी क्योंकि कुछ ऐसी ही लड़ाई अंग्रेजों के खिलाफ भी लड़ी गई थी. हमने देश को एकता के सूत्र में बांध कर इसे आजाद कराया है.न जाने कितने कांग्रेस के लोग देश की आजादी के लिए मर मिटे इसलिए देश को हम किसी भी सूरत में कमजोर नही होने देंगे.

अजय सिंह ने कहा कि वो लोग आजादी की कीमत कभी नहीं समझ पाएंगे जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी उंगली भी नहीं कटाई.अजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से महगाई आसमान छू रही है.लोगों को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है.बेरोजगारी की स्थित यह है कि काबिल और पढ़े लिखे युवा रोजगार न मिल पाने की वजह से आत्महत्या के लिए विवस हो रहे हैं. Bharat Jodo Yatra

अजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटकर सरकार बनाने वाली भाजपा ने प्रदेश की जो दुर्दशा की है उससे हर वर्ग त्राहि त्राहि कर रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने किसानों के 2 लाख तक कर्जे माफ किये थे लेकिन भाजपा सरकार अब उनसे ब्याज सहित वसूल रही है और कर्ज न चुकाने की स्थिति में किसानों को जेल में ठूंस रही है. अजय सिंह ने दावा करते हुए की प्रदेश की सरकार अपनी अंतिम सांसे गिन रही है| जय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि संघर्ष के इस दौर में आप सब जनता की आवाज बनें. Bharat Jodo Yatra