Before the election, Indore Crime Branch caught Zakira of illegal weapons, 7 accused arrested with 39 pistols and state-of-the-art pistols before the election
आरोपियों के कब्जे से कुल 39 अवैध हथियार एवं 7 जिन्दा कारतूस एवं 1 बिना नंबर की मोटर साईकल जब्त की गई है. civic elections के पहले इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 39 कट्टे व अत्याधुनिक पिस्टलों सहित 7 गिरफ्तार
इंदौर : इंदौर से बड़ी खबर आ रही हैं यहाँ इंदौर Indore क्राइम ब्रांच पुलिस (Indore Crime Branch Police) को बड़ी सफलता मिली है.आगामी नगरीय निकाय चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन आसमाजिक व आपराधिक लोंगो पर नकेल कस रही हैं. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक बड़े सिकलीगर गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियारों का जखीरा ज़ब्त किया है.
बता दे की क्राइम ब्रांच इंदौर Indore की टीम ने मुख्य आरोपी सहित राजस्थान, महाराष्ट्र सहित अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39 अवैध फायर आर्म्स, 32 बोर के और 9 mm के जिंदा कारतूस के साथ एक बिना नम्बर की बाइक जब्त की है, इन सब की कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ के लिए कार्रवाई के निर्देश दिये गए Indore
Singrauli में 42 दिन बाद एक व्यक्ति फिर मिला कोरोना पॉजीटिव

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्यवाई
क्राईम ब्रांच इंदौर Indore की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि राऊ बाय पास रोड इन्दौर में एक सिकलीगर व अन्य व्यक्ति सफारी सूट पहने हुए संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा हैं. और कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं साथ ही ये अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करने वाला है.मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मौके पर पहुचें व कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्तियों को घेरा बंदी कर पकड़ा. Indore
ये हैं आरोपी
जिसने आरोपी अपना नाम सलीम पिता इसहाक खान उम्र 60 ‘साल निवासी ग्राम लाल बाग सिरसोदिया धामनोद जिला धार स्थाई पता ग्राम शिवगढ़ तहसील रानीगंज जिला प्रतापगढ (उ.प्र.), दीपक पिता मेहर सिंह चौहान (सिकलीगर सरदार) उम्र 24 साल निवासी ग्राम लाल बाग सिरसोदिया धामनोद धार, लखन पिता मुकेश ठाकुर भील उम्र 24 साल निवासी खेकडीपुरा धानी धामनोद जिला धार, विशाल पिता राजेन्द्र चौहान उम्र 22 साल निवासी ग्राम साला खलघाट धामनोद धार, सुबान पिता शब्बीर कुरैशी उम्र 29 साल निवासी- बैष्णव कॉलौनी पीथमपुर जिला धार, अरशद पिता वाजिद अली मेवाती 22 साल निवासी- लक्ष्मी बाई मार्ग सोनकच्छ देवास औऱ अमित पिता अमर सिंह सोलंकी 26 साल निवासी- 340 एम जी रोड सोनकच्छ जिला देवास है. Indore
इतना सामान जब्त हुआ
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 39 अवैध पिस्टल देशी कट्टे एवं 7 जिन्दा कारतूस एवं 1 बिना नंबर की मोटर साईकल जब्त की है. अवैध हथियारों में अत्याधुनिक किस्म की उन्नत 9 MM ब्रेटा पिस्टल मय 9 MM के जिन्दा कारतूस व 35, 32 बोर पिस्टल, 2 कट्टे 12 बोर के व 1 सिक्स राउण्ड रिवाल्वर भी बरामद हुई है. जिसमें एक मुंगेर बिहार की बनी हुई अत्याधुनिक पिस्टल की कॉपी भी शामिल है. आरोपियों के कब्जे से 6 जिंदा कारतूस भी मिले हैं. Indore
कई राज्यों में फैला जाल
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने म.प्र. के विभिन्न जिलों सहित राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में भी अवैध हथियार तस्करी की है. आरोपी पूर्व में थाना धामनोद में आर्म्स एक्ट के अपराध पहले भी जेल जा चुके हैं और आरोपी सिकलीगर के साथी सलीम के खिलाफ नागपुर महाराष्ट्र, प्रतापगढ यूपी मे भी अपराध दर्ज है. अब इंदौर पुलिस आरोपियों के तार कहा कहा तक जुड़े है उसकी जानकारी जुटाने में लगी हैं. Indore
Singrauli लाखों के चोरी का सामान सहित 3 गिरफ्तार, तीन लाख रूपये कीमत की सामग्री जप्त
