Becoming BJP mayor will get rid of regional problems : Reeti Pathak
Becoming BJP mayor : सिंगरौली को माइनिंग, मेडिकल कॉलेज व कृषि विज्ञान केंद्र भाजपा की ही देन है, भाजपा मेयर प्रत्याशी चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा एवं वार्ड पार्षदों के पक्ष में सांसद ने किया चुनावी सभा. Becoming BJP mayor
सिंगरौली 2 जुलाई – नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 3, 8 एवं 9 में भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी के समर्थन में सीधी संसदीय क्षेत्र सांसद रीति पाठक ने सघन जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा को जिताने के लिए अपील की.
नुक्कड़ सभा में उपस्थित लोगों को संबोधन करते हुए सांसद ने कहा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में विकास की गति कभी धीमी पडऩे वाली नहीं है भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं प्रदेश की सरकार लगातार गरीबों के हितों का चिंतन करती रही है आप सभी से अनुरोध है सिंगरौली को स्वच्छ शहर समृद्ध और विकसित बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के महापौर के प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा और समस्त पार्षदों को सेवा का अवसर जरूर प्रदान करें. Becoming BJP mayor
यह भी देखियें –Urfi Javed 10 मिनट में बोरी से बनी स्टाइलिश ड्रेस पहनी , यूजर्स बोले – प्राइवेट पार्ट दिख रहा

सिंगरौली में माइनिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज कृषि विज्ञान केंद्र भारतीय जनता पार्टी की सरकार की ही देन है. नगर पालिक निगम सिंगरौली के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा का महापौर होना अति आवश्यक है. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता ने कहा जो व्यक्ति सिंगरौली के सारे जंगलों को उजाड़ कर तथा दूसरे के संपत्ति को लूट कर इमानदारी का चोला पहनकर आपके बीच में आए हैं आप उन्हें पहचानें. जो अपने परिवार का नहीं हो सका वो सिंगरौली का क्या होगा. इसलिए उनकी असलियत जानना आपके लिए अति आवश्यक है. आम आदमी की पार्टी की प्रत्याशी अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए महापौर का कुर्सी हथियाना चाहती हैं आप सब उनके बहकावे में बिल्कुल न आए आपको उनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है. Becoming BJP mayor
पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमलेश बैस ने कहा सिंगरौली का भविष्य भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी चंन्द्रप्रताप विश्वकर्मा के ही हाथों में सुरक्षित हो सकेगा इसलिए आप सभी से निवेदन है संकट की घड़ी में हमेशा आपके साथ रहने वाले हमारे महापौर प्रत्याशी एवं पार्षदों को सेवा करने का शुभ अवसर प्रदान करें भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहने के लिए आवास बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना शिक्षा चिकित्सा एवं संबल योजना के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति की लगातार चिंता कर रही है। इसलिए आप सभी का कर्तव्य है सिंगरौली का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए सिंगरौली को समृद्ध एवं विकसित बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद प्रदान करें. Becoming BJP mayor
यह भी देखियें –Nora Fatehi का सुपर हॉट अवतार देख फैंस घायल, सेट के बाहर यूं बिखेरे जलवे

महापौर प्रत्याशी के जनसंपर्क कार्यक्रम में उनके साथ पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 9 के प्रवीण तिवारी, वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद प्रत्याशी नवनीत तिवारी, वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद प्रत्याशी लक्ष्मी पटेल इनके अतिरिक्त जिला मंत्री अरविंद तिवारी, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग, आलोक यादव, राजेश्वर बैस, गुंजा सिंह, शिप्रा दत्ता, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला मंत्री उमेश विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष सुभाष यादव महिला मोर्चा की जिला महामंत्री सुनीता पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष नम्रता सिंह गोविंद मल्लाह, पवन बैस, संदीप शुक्ला संजय दुबे एवं अशोक सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे.
नेता नहीं अपना बेटा मान कर आशीर्वाद दें:चन्द्रप्रताप
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महापौर प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को नगर की सेवा करने का प्रत्याशी ग्रुप में अवसर प्रदान किया है आप सभी के चरणों में प्रणाम करते हुए मैं वादा करता हूं बालों के विकास में कभी कोई कमी नहीं आने दूंगा. सदैव आपके लिए 24 घंटे खड़े मिलूंगा मैं महापौर के रूप में नहीं बल्कि आपका सेवक बनकर काम करूंगा हर वार्ड में अच्छी सड़कें अच्छी नालियां बने तथा हर घर शिक्षा चिकित्सा का विस्तार हो ऐसा हमारा प्रयास रहेगा आप सभी से एक ही निवेदन है हमें नेता नहीं अपना बेटा मान कर सेवा करने का अवसर जरूर प्रदान करें मैं आपके ही बीच का आपके परिवार का सदस्य हूं इसलिए मुझे कभी पराया ना माने. Becoming BJP mayor
श्री विश्वकर्मा ने आगे कहा कि मेरे लिए नगर निगम सिंगरौली की जनता सर्वोपरि है किसी भी परिस्थिति में आप के सम्मान पर आंच नहीं आने दूंगा सभी माताओं बहनों युवा साथियों बुजुर्ग जनों से क्षेत्र के विकास के लिए आशीर्वाद चाहता हूं पूरा नगर निगम क्षेत्र ही मेरा परिवार है आप सभी लोग प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री का स्वर्णिम मध्यप्रदेश के साथ विकसित सिंगरौली बनाने के लिए सहयोग प्रदान करें 6 जुलाई को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें. मुझे तथा मेरे सभी साथी पार्षदों को जिताने का काम करें. Becoming BJP mayor
यह भी देखियें –Esha Gupta समुद्र किनारे टू-पीस पहन बनी जलपरी , 36 की उम्र में बोल्डनेस का लगाया तड़का, देखें
