Beautiful wife got nurse’s job, angry husband cut her wrist with a sharp weapon and separated her from hand
Beautiful wife got nurse’s job – पत्नी की नौकरी लगी तो अमूमन पति खुश होतें है लेकिन यहाँ पति खुश होने के बजाय उसके खिलाफ साजिश रचने लगा. फिर मौका देखते ही उसने सो रही पत्नी की धारदार हथियार से कलाई काटकर हाथ से अलग कर दिया. Beautiful
क्या ऐसा हो सकता है कि जब किसी पुरुष की पत्नी काम करने लगे तो वह क्रोधित हो जाता है और उसकी कलाई काटकर उसके हाथ से अलग कर देता है? ऐसी एक हैरान करने वाली घटना पश्चिम बंगाल के बर्धमान से सामने आई है. जहाँ नर्स की नौकरी पाकर खुश होने की बजाय उसके पति ने उसकी कलाई काट दी इस घटना से पुरे इलाकें में हडकम्प मच गया. Beautiful
Also Read – Salman Khan की प्रॉपर्टी इतनी की जानकर उड़ जाएंगे होश, मुंबई से लेकर दुबई तक है आलीशान प्रॉपर्टी

बता दें कि बर्धमान के केतुग्राम निवासी ब्यूटीफुल रेणु खातून को कुछ दिन पहले एक अस्पताल में नर्स की नौकरी मिली थी. रेणु देखने में बहुत ही खुबसूरत थी. पत्नी के नौकरी में आते ही पति मोहम्मद शेख पर शक का भूत सवार हो जाता है. उसे लगने लगा था कि अगर रेणु काम पर जाने लगी तो वह उसे छोड़ देगी और किसी और के साथ निकाह कर लेगी. उसने अपने दोस्तों के साथ साजिश रची और सोते समय अपनी पत्नी की दाहिनी कलाई को धारदार हथियार से काट दिया. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने रेणु का हाँथ तकिए से दबाकर कलाई काटकर हाथ से अलग कर लिया. Beautiful
खून से लथपथ रेणु को पहले बर्धमान ने प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया, फिर हालत बिगड़ने पर दुर्गापुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। यहां रेणु का इलाज चल रहा है। वहीं, घटना के बाद से आरोपी पति फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक मोहम्मद व उसका दोस्त नहीं मिला.
Also Read – Ek Badnaam…Aashram 3 में बाबा ने रेप कर रचा इतिहास, 32 घंटों में मिले 100 मिलियन व्यूज
