Bareilly Ka Jhumka: इस आधुनिकता के दौर जहां आए दिन फैशन बदल रहे हैं ट्रेंड बदल रहा है. मार्केट में फैशन के साथ ( With fashion in the market ) स्टाइलिश और डिजाइन कि कई बिराटिया देखने को मिल रही हैं. भले ही फैशन और ट्रेन में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं लेकिन आज भी बरेली (But even today Bareilly ) के झुमको की का क्रेज बरकरार है.
लोग आज भी बरेली के झुमको को कैरी करते नजर आ जाएंगे. भले ही मार्केट में झुमको के एक से एक डिजाइन आ गए हैं लेकिन बरेली के झुमको का फैशन कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में आज भी आप इस सफर के दौरान या फिर कोई फंक्शन या फिर पार्टियों में आपको अक्सर सुनने को मिल जाता है. भले ही समय के साथ-साथ गाने बदले लेकिन आज भी इस गाने का उतना ही क्रेज है गाने की तरह ही आज भी बॉलीवुड के एक्टरों सहित कई फैशन डिज़ाइनर हो रे बरेली के इस झुमके को पार्टियों में कैरी करते देखी गई हैं. बरेली का झुमका आज भी देश में प्रसिद्ध है इस झुमके को पहनने के बाद अगर आप साड़ी सूट लहंगा या फिर जींस पहन रही है और किसी पार्टी में जा रही है तो इस झुमके के चलते पार्टी में आप की रौनक बन जाएगी और लोग तारीफ करते नहीं थकेंगे. उसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस झुमके की खासियत और इस आधुनिकता के दौर में फैशन में कम नहीं हुआ है. Bareilly Ka Jhumka

बता दें कि बरेली का झुमका का क्रेज इस कदर प्रसिद्ध है कि बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेस भी इस झुमके को पहनने के लिए कायल है. आज के दौर में देखें तो बरेली का झुमका का चलन आज भी है. शादी हो या पार्टी कहीं भी जाएं तो बरेली का गण झुमका पहनी है. तो जो भी देखेगा वही आपका दीवाना हो जाए. उसकी सबसे बड़ी वजह यह बताई जाती है कि बरेली के झुमके मैं भी कई ट्रेड आ गए हैं. जो नए-नए डिजाइन मैं मिल रहे हैं. यही वजह है कि अगर आप सही तरीके से और सही ड्रेस पर झुमके पहनती हैं और कैरी करती है. तो आपके लुक को ग्लैमर्स कर देगा कहा जाता है कि वह गाना की वजह से बरेली का झुमका प्रचलन में आया था. Bareilly Ka Jhumka
बताया जाता है कि भले ही आज कई तरह के झुमके बाजार में आए हो लेकिन वेस्टर्न ड्रेस पर बरेली का ( But the western dress is from Bareilly ) झुमका आज भी आपकी रौनकता में तड़का लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है आज के इस दौर में कई तरह के फैशन बदलें और इस फैशन के दौर में बरेली का झुमका काली फैशन बदला है. तभी तो बॉलीवुड की हसीन अदाकारा भी साड़ी के साथ बरेली का झुमका के नए-नए ट्रेड ( Jhumka new trade ) को पहनती हुई सुंदरता की जलवा बिखेर रही है. Bareilly Ka Jhumka