Saturday, April 13, 2024
HomeMadhya PradeshBalaghat News: खेत में पलटी स्कूल बस, 3 बच्चे घायल, मचा कोहराम,...

Balaghat News: खेत में पलटी स्कूल बस, 3 बच्चे घायल, मचा कोहराम, चला परिजनों का प्रदर्शन

- Advertisement -

Balaghat News: बालाघाट। बालाघाट (balaghat) में एक स्कूल बस (school bus) पलट जाने से 3 बच्चे घायल हो गए थे घटना के बाद अस्थल पर कोहराम (kohram) की स्थिति मच गई थी बताया जाता है कि घटना (ghatana) के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन पर उतारू हो गए जहां घंटों तक चला प्रदर्शन (pradarsan) किसी तरीके से पुलिस ने शांत करवाया है.

- Advertisement -

बताया जाता है कि रामपायली थाना के झाड़ गांव में सुबह ही एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी, स्कूली बस पलटने से तीन बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार करवाया गया। इधर, दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किनारे खेत की बंधी को बढ़ाने की बात कहते हुए डेढ़ घंटे प्रदर्शन किया गया। घंटों तक चले इस प्रदर्शन में आखिरकार पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा और किसी तरह मामले को शांत कराया गया. Balaghat News

इधर जानकारी के अनुसार विद्यालय की बस बच्चों को लेने जा रही थी अचानक बस अनियंत्रित हो गई और यह घटना घटित होना बताया जाता है झाड़गांव से मेंढ़की मार्ग पर खेत है। यहां हर साल खेती की बंधी की मिट्टी काटे जाने की वजह से सड़क तक पहुंच गई है। ऐसे में सड़क निर्माण तो किया गया है, लेकिन सड़क संकरी हो गई है।  ग्राम डोंगरमाली, बिटोड़ी, मेंढकी से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। Balaghat News

जब बस झाड़गांव पहुंची थी तभी विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को देखकर ड्राइवर ने बस को बीच सड़क से किनारे करने का प्रयास किया, ताकि दोनों वाहन निकल जाएं, लेकिन सड़क संकरी होने की वजह से बस सड़क से उतरकर खेत में जाकर पलट गई घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया वहीं परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने घंटो तक प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो मां की. Balaghat News

यह भी पढ़े — MP Transfer: एमपी में 4 IAS अधिकारियों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, देखें लिस्ट 

यह भी पढ़े — Singrauli में प्रेम प्रसंग का अनूठा मामला – शादी के साल भर बाद भी प्रेमी को नहीं भुला पा रही प्रेमिका, पति पहुंचा थाने

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular