Bajaj Pulsar : These powerful features are giving with new plusher killer look, available in 4 colors, this is the price
Bajaj Pulsar : बजाज ऑटो (बजाज ऑटो) ने फिर एक बार कुछ नया कर के दिखया हैं, बाइक चालकों के लिए आयी खुसखबरी, इस बार कंपनी ने दो पहिये वाहन का नाम Pulsar N160 (Pulsar N160) रखा है ,बजाज के पास नए पल्सर N250 मॉडल का यह नया संस्करण है और दोनों में समान सुविधाएँ उपलब्ध हैं,कंपनी पल्स एन160 कॉर्नर को बढ़ावा दे रही है. Bajaj Pulsar
इसमें सबसे जरुरी मोबाईल चार्ज करने के लिए चार्जिंग port शामिल हैं,कभी कभी ऐसा होता हैं की हम अपना फ़ोन चार्ज करना भूल जाते हैं या हमे समय ही नहीं मिल पाता तो,ऐसे वक्त के लिए ये बेहतर ऑप्सन हैं,आप कही बाइक से घूमने भी जा रहे हैं तो अपना फ़ोन चार्ज कर सकते हैं. Bajaj Pulsar
यह भी देखियें –Urfi Javed 10 मिनट में बोरी से बनी स्टाइलिश ड्रेस पहनी , यूजर्स बोले – प्राइवेट पार्ट दिख रहा

पल्सर बजाज ऑटो की सबसे फेमस रेंज हैं,जिसकी डिमांड हमेशा ही होती हैं,बजाज पल्सर N160 का डिज़ाइन पल्सर N250 के जैसा ही है, इसमें हेडलैंप कवर,दिया हुआ हैं. मस्कुलर फ्यूल टैंक और ट्विन एलईडी टेललाइट्स भी उपलबध हैं ,इसमें 17 इंच के पहिए भी हैं जो आपके दूर सफर को बेहतरीन बनाने में मदत करती है. Bajaj Pulsar
हमेशा देखा गया हैं की बाइक के पहिये जल्दी घिस जाते हैं लेकिन इसके साथ ऐसा नहीं होगा ये बेहतरीन क्वालिटी से बना हैं,पल्सर N250 और पल्सर F250 के बाद N160 पल्सर लाइन अप का तीसरा संस्करण है,यह चार रंगो में आपको मिलती हैं.

Pulsar N160 और Pulsar N250 में समान ट्यूबलर फ्रेम चेसिस मिलता है, मोटरसाइकिल के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिया गया है ,जो आपके मनपसंद गाड़ी को एक बेहतर लुक देता हैं. N160 में सिंगल चैनल और डबल चैनल ABS का विकल्प मिलता है. Bajaj Pulsar
कंपनी ने Pulsar N160 को कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है जो भी इसके फीचर्स के बारे में जाने गा उसकी इच्छा जरूर होगी इसे लेने की ! N160 में एक एलईडी हेडलाइट,एलईडी डीआरएल, एक एलईडी टेललाइट,एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है. Bajaj Pulsar
यह भी पढ़े – Periods का दर्द समझ रही थी छात्रा, टॉयलेट गई तो हो गई डिलीवरी, इस घटना से सब हैरान

बजाज पल्सर N160 पर कंपनी ने डुअल-चैनल ABS वेरिएंट में फ्रंट में 300mm का डिस्क दिया है, वहीं, सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट में फ्रंट में 280mm का डिस्क दिया गया है, दोनों वेरिएंट में रियर डिस्क का साइज 230mm रखा गया है. Bajaj Pulsar
बजाज पल्सर N160 की कीमत 1,22,854 रुपये से शुरू होती है बजाज पल्सर N160 के साथ कुल चार रंग विकल्प पेश कर रही है ,डुअल-चैनल वेरिएंट पूरी तरह से ब्रुकलिन ब्लैक शेड्स में पेश किया जाता है जो इस बाइक को और भी शानदार लुक देती हैं,बाइक का वजन 154 किलोग्राम (डुअल-चैनल वेरिएंट) और सीट की ऊंचाई 795 मिमी है. Bajaj Pulsar
बजाज ने पल्सर N160 को 164.82cc सिंगल-सिलेंडर इंजन, फोर-स्ट्रोक और ऑयल-कूल्ड सिस्टम के साथ फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ लॉन्च किया है. इसका इंजन 15.7 bhp की पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में योग्य है,यह बाइक 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन इंजन द्वारा संचालित होता है ,सारी जानकारियां मिलने के बाद ये कन्फर्म हैं की ये बेहद ही शानदार गाड़ियां हैं. ,मार्केट में उतरने के बाद धूम मचाने वाली हैं. Bajaj Pulsar
यह भी पढ़े –Boobs को लेकर हर लड़की के मन में आते हैं ये 5 ख्याल, जान कर यकीन करना होगा मुश्किल
