Wednesday, December 6, 2023
HomeFunny Newsbad effects of bathing without clothes:  निर्वस्त्र होकर भूल कर भी ना...

bad effects of bathing without clothes:  निर्वस्त्र होकर भूल कर भी ना करें स्नान, धन और सुख का होता है नाश

- Advertisement -

bad effects – यदि आप भी नग्न होकर स्नान करते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती करते हैं। नहाते समय आपको अपने शरीर पर तौलिया या कोई अन्य वस्त्र लपेट (cloth wrap)कर स्नान करना चाहिए ऐसा क्यों करना चाहिए आपको सायद पता न हो अगर आप यह जान लेंगे कि आखिर क्यों निर्वस्त्र (Nude)होकर स्नान नहीं करना चाहिए तो आप चाहे बाथरूम (Bathroom)में स्नान करें या कहीं और आप जरूर वस्त्र धारण करके ही स्नान करेंगे।

bad effects – निर्वस्त्र होकर स्नान करने का परिणाम क्या होता है इससे पहले यह जान लें की भगवान श्री कृष्ण(lord shri krishna) ने स्वयं चीर हरण की लीला में लोगों को समझाया है कि कभी भी कहीं भीबिना कपड़ो के स्नान नहीं करना चाहिए। पद्मपुराण और श्रीमद्भाग्वत कथा (Shrimad Bhagwat Katha) में चीर हरण की कथा का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि गोपियां अपने वस्त्र उतार कर स्नान करने जल में उतर जाती थी।

- Advertisement -

bad effects – भगवान श्री कृष्ण अपनी लीला से गोपियों के वस्त्र चुरा लेते थे और जब गोपियों के वस्त्र ढूंढने पर उन्हें वस्त्र नहीं मिलते थे और तब श्री कृष्ण ने गोपियों को कहा तुम्हारे वस्त्र वृक्ष पर हैं पानी से निकलो और वस्त्र ले लो। निर्वस्त्र होने के कारण गोप कन्याएं जल से बाहर आने से इनकार करते हुए श्री कृष्ण से कहने लगी वह निर्वस्त्र हैं ऐसे में वह जल से बाहर नहीं आ सकती हैं।

bad effects – श्री कृष्ण गोप कन्याओं को समझाते हुए बोले जब निर्वस्त्र होकर जल में गई थी तब शर्म नहीं आई थी। जवाब में गोप कन्याओं ने कहा उस समय यहां कोई नहीं था, तुम भी नहीं थे। श्री कृष्ण ने गोपियों से कहा मैं तो हर पल हर जगह मौजूद होता हूं। यहां आसमान में उड़ते पक्षियों और जमीन पर चलने वाले जीवों ने तुम्हें निर्वस्त्र देखा है। नग्न होकर जल में प्रवेश करने से जल रूप में मौजूद वरुण देव ने तुम्हें नग्न देखा और यह उनका अपमान है और तुम इसके लिए पाप के भागी हो।

bad effects – अर्थात श्री कृष्ण कहते हैं निर्वस्त्र होकर स्नान करने से वरुण देवता का अपमान होता है। आपका यह सोचना कि बंद कमरे में निर्वस्त्र होकर स्नान करने से आपको कोई देख नहीं रहा है तो आप गलत सोच रहे हैं। क्योंकि वहां मौजूद सूक्ष्म जीव और भगवान आपको देख रहे हैं और आपकी नग्नता आपको पाप का भागी बनाती है।

bad effects – गरुड़ पुराण के अनुसार स्नान करते समय आपके पितर यानी आपके पूर्वज आपके आस-पास होते हैं और वस्त्रों से गिरने वाले जल को ग्रहण करते हैं जिनसे उनकी तृप्ति होती है। निर्वस्त्र स्नान करने से पितर अतृप्त होकर नाराज होते हैं जिनसे व्यक्ति का तेज, बल, धन और सुख नष्ट होता है। इसलिए कभी भी निर्वस्त्र होकर स्नान नहीं करना चाहिए।

also read – Sharabi Ka Video : शराबी बड़ी मुश्किल से बैठ पाया बाइक पर, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देखकर नहीं रोक पायेंगे हंसी

bad effects of bathing without clothes:  निर्वस्त्र होकर भूल कर भी ना करें स्नान, धन और सुख का होता है नाश
photo by google

also read – Do not do this mistake in period : पीरियड्स के समय भूलकर भी ना करें यह गलती

bad effects of bathing without clothes:  निर्वस्त्र होकर भूल कर भी ना करें स्नान, धन और सुख का होता है नाश
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular