Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya PradeshRewa में ऑटो चालक ने ईमानदारी की पेश की मिसाल, फोन कर...

Rewa में ऑटो चालक ने ईमानदारी की पेश की मिसाल, फोन कर वापस किया लैपटॉप

- Advertisement -
- Advertisement -

Auto driver set an example of honesty in Rewa, returned the laptop after calling

Rewa’s Auto Wale Ki Khuddari: एमपी रीवा के ऑटो वाले ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है, पैसेंजर ने ऑटो में ही कुछ रुपए और लैपटॉप बैग छोड़ दिया था, जिसे ऑटो वाले ने लौटा दिया

Rewa auto Wale ki imandari : लालच, लोभ और माया से भरी इस दुनिया में ईमानदार लोग कम ही मिलते हैं, हालत तो ऐसे है की लोग अपने भले के लिए दूसरों की जेब काटने में जरा भी वक्त नहीं लगाते. अमूमन आपने सुना होगा कि महिलाओं की चैन स्नैचिंग मोबाइल छीन कर भाग ना और पैसों के लिए रिश्ते नाते का कत करने की घटनाएं आम हो गई हैं.

लेकिन बेईमानों से भरी इस दुनिया में आज भी ऐसे खुद्दार लोग हैं जिनकी वजह से समाज में मानवता ईमानदारी जिंदा है. कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले में देखने को मिली है. Rewa

बता दें कि मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गोविंदगढ़ में रहने वाले मनीष पांडे ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. दरअसल बस स्टैंड से राहुल भारती रेलवे स्टेशन के लिए मनीष पांडे के ऑटो में बैठे और स्टेशन पहुंचने पर ऑटो में ही अपना लैपटॉप बैग भूल गए लैपटॉप में कुछ कीमती सामान रुपये भी थे. अब जब राहुल भारती को अपना सामान ऑटो में छूटना याद आया तब तक ऑटो चालक मनीष पांडे वहां से जा चुके थे.वहीं राहुल बैग खोनें की वजह से परेशान थे और ऑटो चालक को ढूंढ रहे थे. Rewa

मिली जानकारी के अनुसार ऑटो चालक मनीष पांडे रीवा से अपने घर गोविंदगढ़ पहुंचे और अपने हाथों में लैपटॉप बैग देखा तो उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि यह बैग किसी यात्री का छूटा है. इसी लैपटॉप में यात्री राहुल भारती का मोबाइल नंबर भी था जहां ऑटो चालक मनीष ने यात्री को फोन कर बताया कि आपका सामान ऑटो में सुरक्षित है.लेकिन मैं अपने घर गोविंदगढ़ पहुंच गया हूं. अगर जरूरत हो तो आप अभी तुरंत हमारे घर गोविंदगढ़ आकर अपना बैग ले सकते हैं नहीं आने की स्थिति में कल मैं जब रीवा आउंगा तो आप का बैग  सुरक्षित आपको वापस मिल जाएगा. Rewa

राहुल भारती ने बताया कि जब मैं अपने लैपटॉप बैग को लेकर परेशान था और बस स्टैंड में ऑटो वाले को ढूंढ रहा था. उसी दौरान फोन आया और जब पता लगा कि यह फोन किसी और का नहीं बल्कि उस ऑटो वाले का है. जिसके आटो में उनका लैपटॉप छूट गया है तो वह खुशी से मन ही मन खिलखिला उठे. Rewa

घंटों की उस चिंता से एक पल में ही वह बाहर आ गए और उन्हें अब यह एहसास हो गया कि उनका बैंग किसी खुद्दार व्यक्ति के पास छूटा है जो उन्हें अब सुरक्षित मिल जाएगा.राहुल भारती ने कहा कि दुनिया में अभी भी ईमानदार धूप है जिसकी वजह से दुनिया चल रही है. Rewa

यह भी पढ़े — MP Transfer: अंतिम तारीख के बाद तबादलों पर सीएम शिवराज ने अफसरों से

यह भी पढ़े — Karmachaariyon के लिए खुशखबरी, दिवाली के बाद DA के एरियर्स पर डेढ़ से 2

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular