Anushka Sharma News: किसी ने कभी नहीं सोचा था कि विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा(Virat Kohli’s wife Anushka Sharma) पैसों के लिए ऐसा बुरा काम कर सकती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Bollywood actress Virat Kohli’s wife Anushka Sharma) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ ईमानदारी के लिए भी जानी जाती हैं। अनुष्का शर्मा को आज हर कोई जानता है, अनुष्का ने हाल ही में मशहूर स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा(Sports brand Puma) पर निशाना साधा था। अनुष्का बिना अनुमति के अपनी छवि का उपयोग करने के लिए प्यूमा इंडिया पर भड़कीं, हालांकि, विवाद ने उस समय मोड़ ले लिया जब वह खुद शाम को प्यूमा स्टोर(Puma Store) पर गईं।
स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा इंडिया की तारीफ करने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शाम को ब्रांड का प्रचार कर रही थीं। प्यूमा इंडिया ने अनुष्का शर्मा को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। प्यूमा इंडिया ने इसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर की है। अनुष्का और प्यूमा इंडिया के बीच हुई डील के डॉक्युमेंट्स शेयर किए गए हैं. Anushka Sharma News

प्यूमा इंडिया ने अनुष्का शर्मा को दिया खास स्थान प्यूमा इंडिया ने व्यवसाय में महिलाओं की भागीदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत अनुष्का को अपना नया ब्रांड एंबेसडर चुना है। विराट कोहली, केएल राहुल, करीना कपूर, युवराज सिंह, हार्डी सिद्धू के बाद अब अनुष्का भारत में प्यूमा के उत्पादों का प्रचार करेंगी।

बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में प्यूमा और विराट कोहली के बीच ब्रैंड के प्रमोशन के लिए 110 करोड़ की डील हुई थी। यह डील 8 साल के लिए हुई थी। विराट के बाद अब अनुष्का भी इस स्पोर्ट्स फैशन ब्रांड का प्रमोशन करेंगी. ….इस वजह से हम सोशल मीडिया पर छाई हुई है सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं आए दिन उनकी तस्वीरें पोस्ट होती है. Anushka Sharma News
अनुष्का शर्मा ने मंगलवार को प्यूमा इंडिया को टैग करते हुए खास काम किया। सुबह उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बिना अनुमति के अपनी तस्वीर का इस्तेमाल करने के लिए ब्रांड को डांटा। और खूब बिगड़ती हुई नजर आई.किसी ने कभी नहीं सोचा था कि विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा पैसों के लिए इतना बुरा काम कर सकती हैं।

उन्होंने कुछ इस तरह लिखा और बताया कि मैं आपका ब्रांड एंबेसडर नहीं हूं, आपने मेरी अनुमति के बिना मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कैसे किया? सुबह नाराजगी दिखाने वाली अनुष्का शाम तक खुद प्यूमा स्टोर पहुंच गईं। वह न सिर्फ स्टोर पहुंचीं, बल्कि प्यूमा की ड्रेस पहनकर कई तस्वीरें भी खिंचवाईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि अब मैं डील पर मुहर लगाने जा रहा हूं। वहीं, प्यूमा इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर डील की कॉपी भी शेयर की है।….. इस वजह से अनुष्का शर्मा आजकल खूब चर्चा में है. Anushka Sharma News