Thursday, April 25, 2024
HomeNationalAnil Ambani अपने इन आदतों की वजह से बिजनेस में खाया घाटा,...

Anil Ambani अपने इन आदतों की वजह से बिजनेस में खाया घाटा, पत्नी टीना मुनीम भी जिम्मेदार !

- Advertisement -

Anil Ambani 80 के दशक के भारत के उद्योगपति स्वर्गी य धीरूभाई अंबानी के दो बेटे मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी(Mukesh Ambani and Anil Ambani) हैं. पिता के जाने के बाद दोनों के बीच में प्रॉपर्टी (Property)को लेकर विवाद भी हुआ लेकिन दोनों ने आपस में समझौता(agreement) करते हुए संपत्ति सहित व्यवसाय(business including) का बंटवारा कर लिए बटवा दोनों भाइयों के बीच बंटवारा होने के बाद जहां मुकेश अंबानी की संपत्ति पर इजाफा उतरा तो वही अनिल अंबानी को की रिलायंस इस्मार्ट के जाने के बाद वह एक के बाद एक घाटा खाते रहे.

Anil Ambani बताया जाता है कि अनिल अंबानी मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani and Anil Ambani) की अपेक्षा ज्यादा शानो शौकत वाली जिंदगी जीते हैं उनका लाइफस्टाइल मुकेश अंबानी(Lifestyle Mukesh Ambani) से कहीं बेहतर है तो वहीं दूसरी तरफ अनिल अंबानी की व्यवसाय पर उनकी पत्नी टीना मोनिका मुनीम(Wife Tina Monica Munim) का पूरा इंटरफेयर रहता है वह बिजनेस पर अपनी राय रखती हैं. टीना अपने लग्जरी शानो शौकत पर खूब दौलत भी लूट आती है. नतीजा उनकी कई कंपनियों को दूसरी कंपनियों ने ओवरटेक कर लिया कई कंपनियां तो नीलामी हुई.

- Advertisement -

Anil Ambani बताया यह भी जाता है कि अनिल अंबानी बचपन से ही शौकीन थे एक समय में अपने घर से ऑफिस हेलीकॉप्टर से जाते थे उन्हें रोड के ट्रैफिक से समय खराब होने का हवाला दिया जा रहा था. तुम ही दूसरी तरफ उनके भाई मुकेश अंबानी अमीर होते हुए भी एक सामान परिवार के तरह जीवन जीते थे. अनिल अंबानी अपने जमाने की मशहूर अदाकारा टीना मुनीम से शादी कर वह उनके शानो शौकत और खर्चीली मिजाज की वजह से अपना काफी पैसा बर्बाद कर दिया तू ही दोनों के ओवरकॉन्फिडेंस को भी लेकर सवाल खड़े हुए हैं कहा जाता है कि वह बिजनेस को जहां बारीकी से नहीं समझ पा रहे थे जिसके चलते उन्हें एक के बाद एक घाटा का सामना करना पड़ा.Anil Ambani

भाई से अलग होना उनकी दूसरी सबसे बड़ी भूल.Anil Ambani

बताया जाता है कि व्यापार के मामले में अनिल अंबानी से बेहतर परख मुकेश अंबानी रखते हैं यह हर कोई जानता है 2008 के समय जहां लो 4G की बात करने लगे थे तो वही अनिल अंबानी 2G पर अपना पैसा पानी की तरह बहाया जिसके वजह से अनिल अंबानी का पूरा कारोबार बिखर गया जबकि उसी समय से ही मुकेश अंबानी 4G को लेकर अपनी प्लानिंग शुरू कर दी.Anil Ambani

विजय माल्या और नीरव मोदी नहीं बने.Anil Ambani

अनिल अंबानी देश भक्त हैं भले ही उनमें आज कमी निकाल रहे हैं लेकिन 2008 का समय वह था जब वह 4 साल लगातार दुनिया भर के अमीरों में रुतबा रखते थे वह छठवें नंबर के उद्योगपति थे. और एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति रहे. इस बीच उन्हें अरबों रुपए का घाटा लगने के बाद भी वह स्ट्रगल करते रहे. अनिल अंबानी को भले ही बिजनेस में बहुत घाटा लगा लेकिन उन्होंने देश नहीं छोड़ा वह विजय चाहते तो विजय माल्या और नीरो मोदी की तरह देश छोड़कर भाग सकते थे पर वह नहीं भागे.Anil Ambani

also read – Gautam Adani said- NDTV को खरीदना हमारा फर्ज है, सरकार के गलत और सही दोनों पक्षों को दिखाने की हिम्मत होनी चाहिए.

Anil Ambani अपने इन आदतों की वजह से बिजनेस में खाया घाटा, पत्नी टीना मुनीम भी जिम्मेदार !
photo by google

also read – Reliance के निवेशकों पर लक्ष्मी जी की बरसी कृपा, 1 हफ्ते में 71,000 हजार करोड़ की हुई कमाई, मुकेश अंबानी ने किया यह काम

Anil Ambani अपने इन आदतों की वजह से बिजनेस में खाया घाटा, पत्नी टीना मुनीम भी जिम्मेदार !
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular