Aishwarya Rai married Abhishek Bachchan before this? Know this interesting story
Aishwarya Rai : जब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी हुई थी, तब एक ऐसा अफवाह फैला गया था कि ऐश ने अभिषेक से पहले एक पेड़ से विवाह की थी. जानिए पूरी घटना
Aishwarya Rai : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने 2007 में जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन से शादी की। दोनों की मुलाकात गुरु के सेट पर हुई और दोनों में प्यार हो गया. फिर दोनों खास रिश्तेदारों ने अमिताभ के मुंबई स्थित घर पर शादी कर ली. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या ने अभिषेक के साथ सात फेरे लेने से पहले पेड़ से शादी की थी. अगर नहीं तो आइए जानते हैं क्या है पूरी कहानी…

दरअसल, ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादियों में से एक थी। जिसकी चर्चा काफी देर तक सुनने को मिली। इस बीच, ऐश्वर्या के अभिषेक से पहले पेड़ से शादी करने की भी अफवाह थी। क्योंकि ऎश्वर्या राय मांगलिक थी जिसके कारण उन्हें पहले पेड़ से शादी की थी. Aishwarya Rai

वहीं, ऐश्वर्या ने यह सुनकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, हां ऐसा हुआ, लेकिन मुझे इस अफवाह का बहुत बुरा लगा. इसलिए मुझे इसके बारे में जवाब देने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि हमारा परिवार इतना मजबूत है कि हम सब कुछ परिवार के मुखिया पर छोड़ देते हैं. Aishwarya Rai

उस वक्त एक्ट्रेस ने यह भी कहा था, ”इंटरनेशनल मीडिया में जब आपसे इस बारे में पूछा जाता है तो बहुत अजीब लगता है.” इस समय मुझे उनका उत्तर देने के लिए मनाना बहुत कठिन हो जाता है. Aishwarya Rai

जब मैं विदेश यात्रा कर रही होती हूं और वहां का मीडिया पूछता है, ‘क्या आपने एक पेड़ से शादी की? और क्या तुम्हें कोई बहुत बड़ा श्राप मिला है?’ तब आप सोचने लगते हैं ‘हे भगवान, मैं कहां से शुरू करूं?की क्या हुआ था.

वहीं जब बच्चन परिवार से इस बारे में पूछा गया तो अमिताभ बच्चन ने कहा, हमारा परिवार अंधविश्वासी नहीं है हम इन सब बातो को नहीं मानते है। हम लोगो ने तो अभी ऐश्वर्या की जन्मपत्री भी नहीं देखा हु. की ऐश्वर्या राय मांगलिक हैं या नहीं. Aishwarya Rai

यह भी पढें –Salman Khan 57 साल की उम्र में बनेगें पिता, यह होगी बच्चे की माँ ?