Thursday, April 25, 2024
HomeNationalAgra news: ताजमहल पर मड़रा रहा संकट, पढ़िए वजह

Agra news: ताजमहल पर मड़रा रहा संकट, पढ़िए वजह

- Advertisement -

Agra news: आगरा । ताजमहल (tajmahal) पर संकट के बादल (badal)मंडरा रहे हैं यह कोई अन्य वजह नहीं है, लेकिन आगरा(agra) के नगर निगम ने ऐसा फरमान सुनाया है. जिसको लेकर देशभर में चर्चा का विषय(vishay) बना हुआ है.

- Advertisement -

बताया जाता है कि नगर निगम आगरा के द्वारा एक नोटिस जारी की गई है यह नोटिस (notice) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को मिली है. इस नोटिस में कहा गया है कि ताज महल का जल टैक्स और संपत्ति कर जमा करने की बात कही गई है। बताया जाता है कि ताज महल पर वाटर कर के रूप में 1 करोड़ रुपये के लगभग और प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में 1.50 लाख है. Agra news

बताया जाता है कि एएसआई को आदेश दिया गया है कि 15 दिनों के अंदर राशि का भुगतान अवश्य करें। इस नोटिस में यह भी बात कही गई है कि अगर समय पर टैक्स जमा नहीं किया गया तो ताजमहल को जप्त कर लिया जाएगा। कहा जाता है कि नगर निगम आगरा के द्वारा पहली बार इस तरह की नोटिस ताजमहल को दी गई है। नगर निगम आगरा के द्वारा नोटिस में यह भी कहा गया है कि जल का खर्च किया जा रहा है वह उसका टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है अगर समय रहते टैक्स जमा कर दिया गया तो टैक्स में छूट भी प्रदान की जाएगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो ताजमहल नगर निगम की संपत्ति मानी जाएगी. नगर निगम आगरा की इस नोटिस को लेकर काफी चर्चाओं की बाजार गर्म हो चुकी है. Agra news

यह भी पढ़ें — Aagra news : बीवी को ले जाता घुमाने तो प्रेमिका छोड़ देती थी खाना बोला जबरजस्ती हुई शादी

यह भी पढ़ें — CM शिवराज का बड़ा तोहफा, नौकरी में 3 साल की दी छूट, सामान प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश 

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular