Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya Pradeshsingrauli news: लंघाडोल पुलिस की कार्यवाही,जल नल योजना के पाईप 21 नग...

singrauli news: लंघाडोल पुलिस की कार्यवाही,जल नल योजना के पाईप 21 नग कीमती 4,13640 रूपये, एवं 4 नग ट्रक व 1 नग जेसीबी मशीन जप्त

- Advertisement -
- Advertisement -

singrauli news: सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस के मार्गदर्शन मे एंव अनुविभागिय अधिकारी की सतत निगरानी में थाना प्रभारी लंघाडोल उप निरी. सुरेन्द्र यादव के द्वारा अभियान के तहत नल-जल योजना के पाईप चोरी होने पर कार्यवाही की गई।

singrauli news: बीते 2 मार्च को फरियादी कुलदीप सिंह पिता रामचन्द्र सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी वरिष्ठ अभियंता नल-जल योजना सरई जोन द्वारा एक डब्लूपीईल लिमिटेड कंपनी के लेटर पैड पर लिखित आवेदन पत्र इस आशय का लाकर पेश किया गया कि ग्राम सिंगरावल में नल जल योजना के रखे डीआई वाली पाईप को चोरी से ट्रक क्रं.एमपी 37 जीए 2141 जिसका चालक अवलेश वर्मा, जेसीबी क्रं. एमपी 66डी 0827 के चालक संजय विश्वकर्मा द्वारा 21 नग पाईप लोड कर लिया गया है, तथा ट्रक क्रं. एमएच 04 एचयाई 1324 के चालक अरविन्द मोर्या, ट्रक क्रं. एमपी 04 जीए 5631 के चालक सुनील कुमार एवं ट्रंक क्रं. जीए 06 VV 9418 के चालक रोहित राठौर अपना ट्रक लेकर पाईप लोड करने के लिये खड़े थे, जिन्हे थाना लाकर प्रस्तुत करने पर उपरोक्त 5 नफर आरोपियों से जल नल योजना के पाईप 21 नग कीमती 4,13640 रूपये, एवं 4 नग ट्रक व 1 नग जे.सी.बी मशीन जप्त किया गया।

उपरोक्त 5 नफर आरोपियों का कृत्य धारा 379, 34 भा.द.वि. का दण्डनीय पाये जाने से उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना मे अपराध क्र 118 / 23 धारा 3379, 34 भा.द.वि. कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। लंघाडोल थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव, ज्ञानेंद्र पटेल, पीआर  पुष्पराज सिंह, आर. पुष्पराज सिंह, अविद कुरैशी, आरके  बबलू यादव, चिंटू कुमार सिंह, राहुल खजूरिया, संतोष राठौर व चा. आर.एस. राजकरन बंसल ने अहम भूमिका निभाई।singrauli news

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular