Accused absconding from police custody SP angry as accused absconding from police custody in Rewa, mercy on TI, suspended head constable
Accused absconding from police custody – जिले की मनगवां थाना से पुलिस अभिरक्षा से आरोपी के फरार होने के मामले में एसपी ने अब टीआई नरमी दिखाते हुए प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है. एसपी के इस एक्शन के बाद अब पुलिस महकमे में भी राजनीतिक दावा को अहम वजह बताया जा रहा है.
Accused absconding from police custody – रीवा । जिले के मनगवां थाना से 20 सितंबर को पुलिस अभिरक्षा से एनडीपीएस का आरोपी रामायण प्रसाद मिश्रा उर्फ पिंटू थाना से फरार हो गया था . इसके बाद एसपी नवनीत भसीन ने कुछ ही देर बाद थाना प्रभारी जेपी पटेल पर रहम दिखाते हुए प्रधान आरक्षक संतोष सिंह को निलंबित कर दिया. पुलिस अधीक्षक के इस कार्यवाही के बाद अब जिले भर में चर्चा है तेज हो गई हैं.
बता दें कि मनगवां थाना लंबे समय से नशा , अवैध वसूली व माफियाओं को संरक्षण देने को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा है. अब यह थाना एक बार फिर एनडीपीएस अपराध में लिप्त एक आरोपी के फरार हो जाने के बाद फिर सुर्खियों में आया है. Accused absconding from police custody
दरअसल कोई भी थाना जब बड़ी कार्यवाही करता है तो पूरा श्रेय थाना प्रभारी को दिया जाता है. इतना ही नहीं थाना प्रभारी को सम्मान के साथ-साथ उचित इनाम भी दिया जाता है लेकिन जब थाने से कोई अपराधी फरार हो जाता है तो सजा के तौर पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही के बजाय छोटे कर्मचारियों को सजा दे दी जाती है यह कितना सही है. Accused absconding from police custody
पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय से सभी पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि यदि किसी थाने में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियां या फिर पैसों की लेनदेन की पुष्टि होती है तो सीधे तौर पर उस थाने का थाना प्रभारी जिम्मेदार होगा और उस थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. Accused absconding from police custody
बावजूद इसके जब थाना से अपराधी फरार हो जाता है तो उसके लिए प्रधान आरक्षक को जिम्मेदार मान कर उसे निलंबित करना कितना सही है. सूत्र बताते हैं कि थाना प्रभारी जेपी पटेल का राजनीतिक दायरा काफी बड़ा है यही वजह है कि थाना से आरोपी फरार हो जाने जैसे संगीन मामलों में भी एसपी नवनीत भसीन इन पर कार्रवाई करने की हिमाकत की हिम्मत नहीं जुटा सके. Accused absconding from police custody
रसूखदार थाना प्रभारी !
जानकार बताते हैं कि मनगवां थाना प्रभारी जेपी पटेल रसूखदार व ऊंची पहुंच वाले हैं. अब हर गली चौराहे पर चर्चा हो रही है कि मनगवां थाना प्रभारी भाजपा विधायक पंचू लाल प्रजापति के काफी करीबी माने जाते हैं सूत्र तो यह भी बताते हैं कि थाना प्रभारी जेपी पटेल इन्हीं के रहमों करम पर थाना प्रभारी बने हैं अब जब स्टैंडिंग विधायक कहां थाना प्रभारी केसर के ऊपर है तो फिर पुलिस अधीक्षक की क्या मजाल उन पर कार्यवाही कर दे. Accused absconding from police custody
अनुष्का शर्मा का डार्क सीक्रेट,इन 6 मर्दों के साथ रहा सम्बंध,एक ने तो रात से सुबह तक किया ; दिन उठ नही पा रही…

Aashram Fame Babita: बाबा निराला के साथ बिस्तर गर्म कर बबीता ने तोड़ी सारी मर्यादा,अब बिना कुछ पहने कैमरे के सामने खोले कोट के…

Ranveer Singh and Deepika Padukone वैनिटी वैन में बना रहे थे शारीरिक संबंध ? परिणीति चोपड़ा पीछे मुड़ी तो रणवीर पैंट उतार…
