Thursday, April 11, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli में प्रेम प्रसंग का अनूठा मामला - शादी के साल भर...

Singrauli में प्रेम प्रसंग का अनूठा मामला – शादी के साल भर बाद भी प्रेमी को नहीं भुला पा रही प्रेमिका, पति पहुंचा थाने

- Advertisement -

Singrauli: प्यार दीवाना होता है यह बात विवाहिता ने शादी की 1 साल बाद भी अपनी प्रेमी(premi) से बात कर साबित कर दिया है कि वह आज भी उसे उतना ही प्यार करती है जितना पहले सिंगरौली (singrauli) के रजमिलान में प्रेम प्रसंग का एक ऐसा ही अनूठा मामला सामने आया है यहां पति को प्रेम प्रसंग (prem prasang) के बारे में पता चला तो वह परेशान हो गया और थाने(thane) पहुंच गया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय(vishay) बनी हुई है.

- Advertisement -

सिंगरौली —  सिंगरौली के राज मिलान में प्रेम प्रसंग का एक अनूठा मामला सामने आया है यह एक युवती अपनी शादी की 1 साल बाद भी अपने प्रेमी को नहीं भुला पा रही है वह देर रात छुप-छुपकर अपने प्रेमी (premi) से बात करती है इस बात की भनक जब पति को लगी तो उसने पत्नी के मोबाइल में रिकॉर्डिंग ऐप डाउनलोड कर दिया और जब पत्नी अकेले छुपकर प्रेमी से बात करती तो दोनों की बात मोबाइल में रिकॉर्डिंग हो गई. पति जब मोबाइल चेक किया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई वह ऑडियो सुनकर सन्न रह गया. बात भी इतनी बड़ी थी जिस पत्नी के साथ हुए अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए थे .आज वही पत्नी उसे धोखा दे रही है. Singrauli

यह मामला जिला मुख्यालय बैढ़न के कोतवाली थाना क्षेत्र कचनी का बताया जाता है. जहां कचनी निवासी युवक की शादी 1 साल पहले रजमिलान में हुई थी सब ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन शादी के 2 महीने बाद पत्नी का प्रेम फिर ज्यादा और अपने प्रेमी से मोबाइल के माध्यम से बात करने लगी. Singrauli

जिसकी भनक उसके पति को लगी तो विरोध करने लगा इसके बावजूद प्रेम को परवान चढ़ाने के लिए प्रेमिका पति के घर से निकलते ही वह अपने प्रेमी से बात करती थी इसकी भनक पति को लग गई तो उसने मोबाइल में कॉल रिकॉर्डर चालू कर दिया जो भी बात उसकी पत्नी अपने प्रेमी से करती सभी बात रिकॉर्ड होने लगी समझाने का प्रयास किया लेकिन जब पत्नी नहीं समझी तो पति थाने में गुहार लगाने पहुंच गया जहां पुलिस से फरियाद की है कि पत्नी को इस चंगुल से बाहर निकाल दिया जाए. Singrauli

यह भी पढ़े — Singrauli: कन्या कॉलेज के प्राचार्य का एक और कारनामा, 15 लाख रूपए में खरीदे 208 टेबल, DMF फंड में भ्रष्टाचार

यह भी पढ़े — Singrauli news : खुटार चौकी क्षेत्र में खुलेआम चल रहा रेत का अवैध कारोबार,तमाशा देख रही पुलिस

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular